कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे । जहां उन्होंने उपचुनाव में पोस्टलबैलेट से हुए मतदान को रद्द करने की निर्वाचन आयोग से मांग की। दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि पोस्टलबैलेट की सूची पहले उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद पोस्टल बैलट के मतदान संपन्न हो । इसी के साथ उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची को लेकर भी भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी पुलिस प्रशासन की मदद से चुनाव जीतने का षड्यंत्र कर रही। अभी भी भाजपा में ख़रीद फ़रोख़्त चालू है, लेकिन अब उनका रेट बढ़ गया है। पहले रेट 35 करोड़ था अब 50 करोड़ हो गया है ओर यह 35 करोड़ की बात अब जन जन तक भी पहुँच गई है।