1 मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान 9 जिलों में दोबारा रैलियां हो सकेंगी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने पिछले दिनों राज्य में फिजिकल रैलियों पर रोक लगा दी थी और वर्चुअल रैली कराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसी आदेश पर सोमवार को स्टे लगा दिया और कोरोना के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का फैसला चुनाव आयोग पर छोड़ दिया। 2 रविवार को दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया । उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफा सौंपकर भाजपा का दामन थाम लिया । जिसे लेकर सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह भाजपा की हार के पहले की बौखलाहट है । और 10 तारीख को आने वाले चुनाव परिणाम के पहले ही भाजपा ने हार मान ली है जिसके चलते वह सौदेबाजी की राजनीति कर रहे हैं । 3 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया है । उन्होंने डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें हाशिए पर रख रखा है । जिसके चलते वह उपचुनाव में कहीं भी चुनाव प्रचार करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं । 4 भोपाल में विजयदशमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है इस मौके पर नेहरुनगर पुलिस लाइन में पुलिस ने शस्त्र पूजन किया विधिवत रुप से किए गए इस आयोजन में कलेक्टर अविनाश लवानिया डीआईजी इरशाद वली सहित पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए जिन्होंने हवन-पूजन के बाद शस्त्रों की पूजा की वहीं कलेक्टर और डीआईजी सहित पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर भी किए प् 5 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव आयोग से पुलिस के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में कमलनाथ ने सोमवार को चुनाव आयोग से अलग-अलग चार शिकायतें की हैं। चुनाव आयोग में अब तक साढ़े तीन सौ से ज्यादा शिकायत पहुंच चुकी हैं। 6 मध्यप्रदेश में चुनावी जंग में विकास और आम लोगों की बात न होकर निजी हमले हो रहे हैं। पहली बार श्गद्दारश् वाले बयान पर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन के ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहने पर सांवेर से भाजपा के उम्मीदवार तुलसी सिलावट भड़क गए। तुलसी ने कहा, श्आप (जयवर्धन) उम्र में छोटे हैं इसलिए अभी तक जवाब नहीं दे रहा था, लेकिन आज हद पार कर दी। 7 भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधायकों के सौदेबाजी वाले बयान पर पलटवार किया। दशहरा मिलन समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कमलनाथ को मानसिक रूप से दिवालिया बताया। विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के पास बहुत संपत्ति है, करोड़ों रुपए हैं, लेकिन मानसिक रूप से वे दरिद्र हैं। वहीं, राहुल गांधी को लेकर कहा कि यदि वे कांग्रेस का नेतृत्व करते रहेंगे तो कांग्रेस इतिहास के पन्नों में लिखने वाली पार्टी बन जाएगी। 8 त्योहारी सीजन में कोरोना के मरीजों के घटने का शुरू हुआ सिलसिला दशहरे पर भी जारी रहा और मरीजों की संख्या 142 पर आ गई। दो मरीजों की मौत भी हुई। इससे पहले 4 अगस्त को 122 मरीज आए थे, उसके बाद लगातार मरीज बढ़ते गए। सितंबर में 400 का आंकड़ा पार करने के बाद 14 अक्टूबर से मरीज कम होना शुरू हुए। 9 राजधानी भोपाल में दशहरे के मौके पर सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चैहान नें शस्त्र पूजन किया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना भी उनके साथ मौजूद रहीं। वहीं दूसरी ओर नेहरू नगर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहें। उन्होंने पारंपरिक पगड़ी और परिधान पहनकर पूरे विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की। 10 इंदौर के सांवेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चैहान को लेकर एक टिप्पणी की थी. जीतू पटवारी ने कहा था कि शिवराज सिंह पूर्व सीएम कमलानाथ के पैरों की धूल भी नहीं हैं. इसी टिप्पणी को लेकर अब सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने प्रशासन के समक्ष इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई है. इसके बाद जीतू पटवारी को नोटिस जारी किया गया है. 11 मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मंडला पहुंचे केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर उनके आइटम वाले बयान को लेकर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ द्वारा पूर्व मंत्री और उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कहने पर उन्होंने इसे मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.