राज्य
रविवार को दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया । उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफा सौंपकर भाजपा का दामन थाम लिया । लगातार एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफा देने से कांग्रेस में खलबली मची हुई है । जिसे लेकर सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह भाजपा की हार के पहले की बौखलाहट है । और 10 तारीख को आने वाले चुनाव परिणाम के पहले ही भाजपा ने हार मान ली है जिसके चलते वह सौदेबाजी की राजनीति कर रहे हैं ।