Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Oct-2020

1 खंडवा मांधाता से कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को सं‍बोधित करने आए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि इमरती देवी के पक्ष में खड़े होने वाले सिंधिया क्या झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की हत्या को लेकर माफी मांगेंगे? आखिर वह भी तो देश की बेटी थी। जिनके साथ गद्दारी सिंधिया खानदान ने की थी। इतना ही नहीं पटवारी ने कहा कि क्या कमलनाथ की हत्या करना चाहती है भाजपा? उनके एक मंत्री गिर्राज दंडोतिया कहते हैं कमलनाथ दिमनी कमलनाथ ऐसी कोई बात कह देते तो वापस नहीं जाते। ऐसे में सवाल यही है, क्या शिवराज सरकार कमलनाथ की हत्या करवाना चाहती है। इसका जवाब मध्यप्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान से जानना चाहती है। 2 मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस में आरोप और जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा- कर्मचारियों और अधिकारियों के सहारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीतना चाहती है।उन्होंने कहा- हमें कर्मचारियों पर भरोसा है, लेकिन बेईमान अधिकारियों और कर्मचारियों पर नहीं है। यह आरोप उन्होंने आज चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर लगाए। उन्होंने 8 से अधिक जिलों के अधिकारियों और भाजपा नेताओं के बयान को लेकर शिकायत की है। हालांकि, दिग्विजय सिंह महबूबा के बयान पर कन्नी काट गए। उन्होंने कहा कि वे खाद को लेकर सीएम को फिर पत्र लिखेंगे। 3 प्रदेश में उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे बीजेपी कांग्रेस के बीच जुबानी जंग ओर तेज होती जा रही है । पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को झूठा बताया है । तो सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ पर पलटवार करने में देर नहीं की । उन्होंने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेता ही उन्हें भूखा नंगा और कमलनाथ को देश का दूसरा सबसे बडा उदोगपति बताते हैं । 4 ग्वालियर-ईस्ट सीट से उप-चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और शिवराज कैबिनेट के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक कांग्रेस कार्यकर्ता के कदमों में झुक गए। तोमर का यह वीडियो वायरल हो गया है।चुनाव प्रचार पर निकले तो एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जा पहुंचे। तोमर ने प्रचार में साथ चलने के लिए कार्यकर्ता के हाथ जोड़े, पैर पड़े और कसम दी कि किसी और के साथ मत जाना। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि यह कांग्रेस का कार्यकर्ता है। 5 चुनाव से पहले कांग्रेस ने मास्टर प्लान चलते हुए शहादत-गद्दारी को फिर चर्चा में ला दिया है। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मुकबला कड़ा होता नजर आ रहा है। कांग्रेस लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर है। वह अपने हाथ से कोई भी मौका नहीं जाने दे रही है। अब कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि ज्योतिरादित्य एवं सिंधिया राजवंश पर भूमाफिया होने के आरोप कांग्रेस दस्तावेजों के साथ लगी रहती है। 6 मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं। मतदान की तारीख करीब आते ही नेताओं के बीच चुनावी जंग तेज होती दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उन्हें उद्योगपति बताए जाने पर चुनौती दी कि वह देश के किसी भी हिस्से में उनके केवल एक उद्योग का नाम बता कर दिखाएं। वहीं, इस मुद्दे पर शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसा है और कहा है कि मुझे नंगा भूखा कहने वाले आपको दो नंबर उद्योगपति कहते हैं। 7 प्रदेश सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग की चिंता उस खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ा दी है, जिसमें उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने को चुनौतीपूर्ण बताया गया है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इन पर प्रचार की गति बढने के साथ-साथ तनाव भी बढने लगा है। पिछले दिनों ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार और भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प भी हो चुकी है। चुनाव आयोग भी उपचुनाव को संवेदनशील मान रहा है। यही वजह है कि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एमके दास को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक बनाकर तैनात किया गया है। 8 मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अब जोरों पर है। भाजपा-कांग्रेस की टीम बी के नेताओं ने भी संभाल लिया है। उपचुनाव में टीम बी यानी नेता पुत्रों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा के नेता पुत्रों के लिए उपचुनाव राजनीतिक प्रशिक्षण के तौर पर भी देखा जा रहा है। इन युवाओं को इन्हीं सीटों पर भेजा रहा जा रहा है जहां परिवार की पकड़ है और जातिगत समीकरण भी साधा जा सके। दिमनी, मेहगांव, करैरा जैसी विधानसभा सीटों पर नेता पुत्रों की सक्रियता ज्यादा है। कांग्रेस में नेता पुत्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगाया हालांकि कांग्रेस के नेता राजनीति में नए नहीं है बल्कि विधायक मंत्री तक बन चुके हैं। इनके लिए चुनाव संगठनात्मक व रणनीतिक कुशलता साबित करने की कसौटी बना हुआ है। 9 मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति जवाहर चौक द्वारा गुरुवार रात्रि को कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया । जहां भोपाल डीआईजी इरशाद बली , एएसपी , सीएसपी , टी आई , डॉक्टर , नगर निगम दरोगा सहित कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले योद्धाओं का शॉल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । वहीं इस दौरान डीआईजी भोपाल शादाब अली ने मां कालका की आरती भी उतारी । 10 मप्र में जिन 28 सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, वहां आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। अब तक ऐसे 124 मामलों में 2087 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा 22 केस मेहगांव में दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा 1300 लोगों के खिलाफ ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई की गई। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा यदि सरकार नहीं गिराई जाती तो आज हम गद्दारों से नहीं बल्कि कोरोना से लड़ रहे होते। 11 भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्पेशल ट्रैफिक स्क्वाड (ैज्ै) का गठन किया गया है। इसमें बुलेट पर सवार ट्रैफिक जवान शहर के व्यस्ततम मार्गों, नियमित टप्च् मूवमेंट और सकरे मार्ग पर ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए तैनात किए जाएंगे। शुरुआत में अभी सिर्फ 8 गाड़ियां ही चलाई जा रही है। 12 पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट मध्यप्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा उपचुनाव के तहत 27 और 28 अक्टूबर को आएंगे। लेकिन स्टार प्रचारक होने के बाद भी उन्होंने रैलियों से दूरी बना ली है। वे शिवपुरी, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में जाएंगे जरूर, लेकिन सिर्फ कांग्रेस के पक्ष के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठकें लेंगे। 13 मध्यप्रदेश में अब विजयादशमी पर्व पर सोमवार को बैंक और वित्तीय संस्थानों में भी अवकाश रहेगा। शासन ने इसके आदेश शनिवार देर शाम जारी कर दिए। इससे पहले मुख्यमंत्री के 26 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व के लिए शासकीय अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन उसमें बैंक और वित्तीय संस्थानों का जिक्र कर दिया था। एक्ट के अनुसार बैंकों के लिए अवकाश के आदेश अलग से निकालने होते हैं।इसको लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश ने बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में भी विजयादशमी का अवकाश घोषित किया जाने की मांग की थी। 14 जम्मू कश्मीर की नेत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा तिरंगा झंडा को लेकर दिए गए बयान पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने हमला किया है । उन्होंने महबूबा मुफ्ती को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज महबूबा मुफ्ती का असली चेहरा और असली चरित्र सामने आ गया है । जो व्यक्ति देश का तिरंगा हाथ में लेगा । वही जम्मू-कश्मीर में राजनीति कर पाएगा । और जो देश के तिरंगे झंडे का अपमान करेगा । वह हिंदुस्तान की जमीन पर रह भी नहीं पाएगा । और हिंदुस्तान के झंडे का जो अपमान करेगा । उसे जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा । 15 महाअष्टमी और नवमीं के बाद विजयदशमी का पावन पर्व मनाया जाएगा । राजधानी भोपाल में हर बार की तरह इस बार भी अलग अलग इलाकों में रावण दहन किया जाएगा । लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार रावण की उचाईं को कम कर दिया गया है । रावण निर्माता और राजधानी भोपाल में रावण दहन के आयोजन की शुरूआत कराने वाले परिवार से ताल्लुकात रखने वाले सुरेश साहू ने बताया कि इस बार रावण की हाइट 50 फिट से घटाकर 20 से 25 फीट रखी गई है । चूंकि आयोजन समितियों को सरकार ने पिछले साल का बजट भी आवंटित नहीं किया है । जिससे उन्हें इस बार खासी परेशानियों को सामना करना पड रहा है । 17 सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस और बीडीएस की स्टेट कोटे की सीटों पर एडमिशन के लिए स्टेट लेवल नीट यूजी काउंसलिंग नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल एजुकेशन विंग ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग कराएगी। यह निर्णय चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की यूजी काउंसलिंग कमेटी ने लिया है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी ऑल इंडिया कोटे की नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया है।