राज्य
प्रदेश की 28 सीटों पर 3 नबंबर को मतदान होना है । जिसके लिए प्रत्याशियों के तूफानी दौरे जारी हैं । लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है । जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा , कि प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिये किस किस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं । आपको बता दें कि वीडियो भी प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रदुम्मन सिंह तोमर का है । जी हां तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि मंत्री तोमर चुनावी प्रचार के लिये एक शख्स की चरण वंदना कर रहे हैं । और चुनाव प्रचार में साथ चलने के लिये उनके सामने गिडगिडा रहे हैं । ढाई मिनट के इस वीडियो में मंत्री तोमर दो मिनट तक शख्स के चरणों मे पडे रहे । जब तक की उस शख्स ने चुनाव प्रचार में साथ चलने के लिये हामी नहीं भर ली ।