जम्मू कश्मीर की नेत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा तिरंगा झंडा को लेकर दिए गए बयान पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने हमला किया है । उन्होंने महबूबा मुफ्ती को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज महबूबा मुफ्ती का असली चेहरा और असली चरित्र सामने आ गया है । जो व्यक्ति देश का तिरंगा हाथ में लेगा । वही जम्मू-कश्मीर में राजनीति कर पाएगा । और जो देश के तिरंगे झंडे का अपमान करेगा । वह हिंदुस्तान की जमीन पर रह भी नहीं पाएगा । और हिंदुस्तान के झंडे का जो अपमान करेगा । उसे जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा । और अगर उन्हें हिंदुस्तान में रहना है । तो तिरंगा हाथ में लेना ही पड़ेगा । और अस देश में मोदी सरकार हैं ऐसे लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज कर जेलों में डाला जाएगा और यह सभी लोग पाकिस्तान के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं उन्हें बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा ।