1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को महा अष्टमी की शुभकामनाएं दी है । साथ ही विजयदशमी का पावन पर्व 25 एवं 26 अक्टूबर को बनाया जाएगा । 25 अक्टूबर को रविवार है और 26 अक्टूबर को सोमवार । इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए सोमवार 26 अक्टूबर को भी शासकीय अवकाश की घोषणा की है । 2 मध्यप्रदेश उपचुनाव में उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए चुनाव आयोग गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत विधानसभा उपचुनावों में चुनाव प्रचार के लिए सीमित संख्या के साथ भौतिक राजनीतिक सभा के लिए दी गई अनुमति पर रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश में भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति निष्ठावान कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा उपचुनाव कराए जा रहे हैं। 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर जिले की सुवासरा सीट के प्रत्याशी राकेश पाटीदार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया कि जब किसी विधायक की मृत्यु होगी तो उपचुनाव होगा, लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि कभी ऐसा समय भी देश में आएगा कि बोली बोल लो और उपचुनाव हो जाएगा। 4 शिवराजसिंह चौहान एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं। उनके आगे तो शाहरुख सलमान खान भी शर्मा जाए। उन्हें मुंबई चले जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में यह बात कही। कमल नाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा शिवराज झूठे हैं। इन सात महीनों में तो वे और ज्यादा झूठ बोलने लगे हैं। सांवेर के गांव पालकांकरिया में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कॉंग्रेस के उमीदवार प्रेमचन्द गुड्डडू के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। इसी गांव में 4 दिन पहले शिवराज भी सभा लेकर जा चुके हैं। सभा के मंच से कमल नाथ ने कहा मैं शिवराज जी को चुनौती देते हुए कहता हूं कि वे खुले मंच पर मुझ से बहस करें और सबूत रखे। 5 मध्य प्रदेश में उपचुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। आइटम से शुरू हुआ विवाद अब प्रदेश का और बाहरी होने तक पहुंच गया है। शुक्रवार को शिवराज ने कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ मध्य प्रदेश को चारागाह मानते हैं। उन्होंने उद्योगपति रहते हुए मध्य प्रदेश में कहीं पर कोई उद्योग नहीं लगवाया। वे उद्योग कहीं और लगाते हैं, टैक्स कहीं और पटाते हैं। बता दें कि इमरती देवी भी कमलनाथ को बाहरी यानि बंगाल का बता चुकी हैं। शिवराज ने कहा- कमलनाथ बात मध्य प्रदेश की करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश को अच्छे से जानते भी नहीं हैं। 6 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना की वैक्सिन को लेकर किए गए ट्विट से सियासत गरमा गई है । कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज के इस ट्वीट को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताए हैं । तो वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ को ही मुंगेरीलाल बताया है । उन्होंने कहा कि जब देश और दुनिया में कोरोना फैल रहा था तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आईफा में व्यस्त थे । 7 मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कर्मचारियों की पीड़ा को जाहिर करते हुए बताया कि अनुकंपा नियुक्ति , डीए , मासिक वेतन वृद्धि को सरकार ने रोका है । और यह मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है । 8 पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित किया मीडिया से चर्चा में उन्होने कहा कि पार्टी छोड़कर जो विधायक भाजपा में गए हैं उन्होंने अपनी मां को बेचा है नोट के बदले पार्टी से विश्वासघात पर उन्होंने कड़ा हमला किया । 9 इंदौर के सबसे बड़े सरकार अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टरों ने एक विलक्षण बच्चे का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टरों ने ऐसे बच्चे को नई जिंदगी दी, जिसके चार हाथ, चार पैर और एक सिर था। डॉक्टरों ने तीन घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद चार दिन के इस बच्चे के शरीर के अंगों को अलग किया। झाबुआ का ये बच्चा 12 तारीख को इंदौर लाया गया, जिसे स्पेशल डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेट करने का फैसला लिया और सफलतापूर्वक सर्जरी कर बच्चे को बचाया जा सका। मोनिका पति अल्बुष निवासी मेघनगर झाबुआ ने एक बच्चे को घर पर ही जन्म दिया था। बच्चा हेट्रोफोगस पैरासिटिक कंज्वाइंड ट्विन्स (जुड़वा बच्चा) नाम की जटिल बीमारी से ग्रसित था। बच्चे को पहले परिजन मेघनगर ले गए, जहां से झाबुआ अस्पताल भेज दिया गया। 10 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शुक्रवार को मध्यप्रदेश में तीन सभाएं होनी थीं, लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी। सभाएं दतिया, मुरैना और ग्वालियर में होना थीं। वहीं, गुरुवार को अपनी तीन सभाएं निरस्त कर चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी में पोहरी और करेरा में दो सभाएं करेंगे। मध्यप्रदेश उपचुनाव में मतदान के लिए अब केवल 10 दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस एक-एक कर अपने स्टार प्रचारकों को मध्यप्रदेश में बुला रही है। इसी कड़ी में भूपेश बघेल की सभाएं होना थीं 11 मध्यप्रदेश सरकार ने विभागाध्यक्षों की पीड़ा के बाद अफसर-कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया लेकिन लंबे अरसे बाद अचानक दफ्तर लौटने में कई कर्मचारी आना-कानी कर रहे हैं। अष्टमी, नवमी, दशहरा के बहाने कईयों ने शुक्रवार के दिन की छुट्टी ले ली। विंध्याचल और सतपुड़ा की बिल्डिंग में सैनिटाइडर की ऑटोमैटिक मशीन लगाकर खानापूर्ति की जाती रही। ऑफिस में किसी तरह के सैनिटाइजर और कोविड की गाइडलाइन का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। यही कारण रहे की कम संख्या में ही लोग ऑफिस में बैठे नजर आए जबकि शेष कर्मचारी बिल्डिंग के बाहर समय बिताते दिखाई दिए। 12 मध्यप्रदेश में विजयादशमी के पर्व के अवकाश को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने अब स्थिति साफ कर दी है। प्रदेश में रविवार के साथ ही सोमवार को भी दशहरा की छुट्टी रहेगी। सरकार ने 26 अक्टूबर को भी शासकीय अवकाश का ऐलान कर दिया है। इससे पहले कैलेंडर के अनुसार 25 अक्टूबर को दशहरा था, जबकि कर्मचारियों का कहना था कि दशहरा 26 अक्टूबर सोमवार को है। ऐसे में सोमवार का भी अवकाश दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शासन ने सोमवार को शासकीय अवकाश घोषित कर दिया। इधर वर्क फ्रॉम होम खत्म होने के बाद सभी कर्मचारी ऑफिस में तो नहीं पहुंचे, लेकिन कुछ कर्मचारियों ने शुक्रवार और शनिवार के लिए छुट्टी के लिए आवेदन कर दिए। अब वह लगातार चार दिन छुट्टी के मूड में दिख रहे हैं। 13 कमलनाथ ने आइटम वाले बयान पर मिले चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके नोटिस के जवाब को शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि श्कमलनाथ जी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर चुनाव आयोग के समक्ष अपना जवाब पेश किया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि भाजपा पर हार की डर से मुद्दा बदलने का प्रयास बताया। 40 साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी जिक्र किया। निश्चित रूप से कमलनाथ देश के चुनिंदा और वरिष्ठ लीडर्स में से एक है।श् 14 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है। पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया चुनाव बाद 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसंबर से प्राप्त किए जाएंगे। आनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिन 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किए जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी। 15 भोपाल में नकाबपोश 4 बदमाशों ने एक बिल्डिंग पर शुक्रवार सुबह धावा बोल दिया। घर में रहने वाले कारोबारी समेत तीन लोगों को बंधक बना लिया। इससे पहले चाकू और बंदूक लिए बदमाशों ने पहले बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड को कुर्सी से बांध दिया था। उसके बाद घात लगाकर कारोबारी पर हमला बोल दिया। वारदात के दौरान रोजाना की तरह बुजुर्ग घूमने निकल रहे थे। 16 मानसून के विदा होते ही शहर में मौसम के तेवर भी बदल गए। रात में ठंडक बढ़ गई। 24 घंटे में रात के तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट हुई। ठंडक के कारण रात में पारा भी तेजी से गिर रहा था। मौसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर एचएस पांडे ने बताया कि रात का तापमान 19.0 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से सिर्फ 1 डिग्री ही ज्यादा रहा।