1 सात महीने बाद मध्यप्रदेश सरकार ने वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी है। अब सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को ऑफिस जाना ही होगा। हालांकि, कुछ गाइडलाइन भी तय की गई है। इसमें मुख्य रूप से कार्यालय में काम के दौरान अधिकारी-कर्मचारी न तो किसी से हाथ मिला सकते हैं और न ही साथ बैठकर चाय-नाश्ता कर सकेंगे। मध्यप्रदेश शासन ने बुधवार देर रात भारत सरकार के अनलॉक-5 के निर्णय के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों को शत-प्रतिशत ऑफिस में अपनी उपस्थिति के निर्देश जारी किए हैं। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करा दिया गया है। 2 मध्यप्रदेश के उपचुनाव में ग्वालियर-चंबल में सभाओं और रैलियों को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट के आदेश ने राजनैतिक दलों को असमंजस में डाल दिया है। कोर्ट ने पार्टियों से कहा था कि वह वर्चुअल रैली करें या फिर चुनाव आयोग की अनुमति लेकर सभाएं कर सकते हैं। इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। शिवराज ने कहा- श्हम माननीय न्यायालय का सम्मान करते हैं, उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इस फैसले के संबंध में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है। 3 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है। अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है कि भाजपा को जोड़-तोड़ की जरूरत नहीं है। हमारे पास 114 विधायक पहले से हैं, एक और जीतेंगे तो 115 हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम ओवरलोड नहीं होना चाहते हैं, संपर्क में तो और भी बहुत विधायक हैं, हमें पता है कि सभी 28 सीटें जीतेंगे। जबकि सच ये है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा के पास 107 विधायक हैं, दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है। ऐसे में 109 सीटें हो जाती हैं। 4 सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के वीडियो पर बोले नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फेक वीडियो, पुराने वीडियो जारी करना कांग्रेस की स्टाइल है। ये 8 साल पहले का वीडियो है, जब ये कांग्रेस में थे। बिसाहूलाल जी का पूरा जीवन राजनीतिक रहा है, लेकिन कभी उन पर एक भी प्रकरण दर्ज नही हुआ है। वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल पैसे मांगने पर कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर दे रहे गालियां दे रहे हैं। कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर करते हुए चुटकी ली। कहा- शिवराज जी, ये आदमी (बिसाहूलाल) आपकी पार्टी के लिए बिल्कुल फिट है, अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी को बनाना। 5 गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश की जेलों में बंदियों की परिजनों से मुलाकात की सुविधा एक नवंबर से फिर से शुरू की जा रही है। हालांकि इसके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन से बंदियों और उनके परिजन के बीच बातचीत की सुविधा भी अभी बरकरार रहेगी। 6 मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव अपने आप में बड़े रोचक हैं। चुनाव का मैदान वही है, मतदान करने वाली जनता भी वही और जीत के लिए लड़ रहे खिलाड़ी भी वही हैं, लेकिन उनके दल बदल गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आए, विधायकों का चुनाव चिह्न बदला तो दूसरी पार्टी में दल बदलू नेताओं पर दांव लगा दिया। दल-बदल के खेल में स्थिति यह हो गई है कि अब नेताओं की जुबान भी फिसलने लगी है। सालों तक जिस पार्टी और प्रत्याशी का नाम मंच से चिल्लाते रहे, वो नाम अब भी उनके मुंह से निकल जा रहा है। बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को वोट मांगने आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल के समर्थन में वोट मांग बैठे। जब तक अपनी गलती का अहसास हुआ, तब तक सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल हो गया। 7 विधानसभा उपचुनाव के बीच आए दिन नेताओं के विवादित बयानों के वीडियो एवं ऑडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री ओपीएस भदौरिया कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान के लिए उकसा रहे हैं। इससे जुड़े मंत्री का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि हर एक का वोट डलना चाहिए। चाहे जो है उसका और जो नहीं है उसका भी वोट डलना चाहिए। मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 8 उपचुनाव का प्रचार अब आक्रामक दौर में पहुंच गया है। इस दौर में भाजपा और कांग्रेस रणनीति बनाकर स्टार प्रचारकों की घेरेबंदी कर रही हैं। कांग्रेस की प्रचार रणनीति के तहत भाजपा के दो स्टार प्रचारकों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस के दो चेहरे कमलनाथ और नवजोत सिंह सिद्धू जवाब देंगे। यानी शिवराज के पीछे कमलनाथ और सिंधिया के पीछे सिद्धू को लगाया गया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने खास रणनीति बनाकर भाजपा के दोनों स्टार प्रचारकों को कांग्रेस ने चिन्हित कर लिया है। दोनों जहां-जहां सभा कर लौटेंगे। पीछे-पीछे कांग्रेस अपने दो स्टार प्रचारकों को भेजेगी। जहां-जहां शिवराज जा रहे हैं उनके पीछे सभा करने कमल नाथ जाएंगे, जबकि सिंधिया के पीछे कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू सभा लेने पहुंचेंगे। 9 बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपनी पत्नी के साथ आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। कोरोना के चलते लगे प्रतिबंध के कारण बीडी शर्मा ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर से ही आम श्रद्धालुओं की तरह सपत्नीक मां के दर्शन-पूजन किये। मां के दर्शन के बाद वी डी शर्मा ने मंदिर के इतर हवन अनुष्ठान भी किया। तांत्रिक स्थली के रूप में प्रसिद्ध मां बगलामुखी के नलखेड़ा स्थित मंदिर की मान्यता है कि यहां पर दर्शन हवन अनुष्ठान से जीत का आशीर्वाद मिलता है। इसीलिए नेतागण यहां पूजन अनुष्ठान कराने हमेशा आते रहते हैं। चुनावी समय में नेताओं का जमावड़ा बढ़ जाता है। इसीलिए इन्हें सत्ता की देवी भी कहा जाने लगा है। 10 मध्यप्रदेश की28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस का फोकस अब आखिरी चरण के चुनाव में है। दोनों पार्टियां आखिरी दौर के चुनाव में बूथ पर फोकस करना चाहती हैं। भाजपा और कांग्रेस अब बूथ के जरिए यूथ को साधने की कोशिश में जुटी हुई हैं। भाजपा जहां बड़े नेताओं के माध्यम से यूथ को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस के कुछ नेता ही यूथ लेवल पर फोकस कर रहे हैं जबकि बाकी जिम्मेदारी उम्मीदवारों के पास है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बूथ पर पहुंचने की शुरुआत की सांची विधानसभा से कर दी है। 11 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा गेंहू के सीजन के लिये सरकार से किसानों को यूरिया और डीएपी खाद दिलाने को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखने को लेकर शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिग्गी पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा बर्बाद उन्होंने ही किया है दिग्विजय सिंह को सबसे पहले कमलनाथ को पत्र लिखना चाहिए था । क्योंकि 15 महीने में उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया । और 12 केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया धीरे धीरे भाजपा की विचारधारा को समझ रहे हैं और मुझे पूरी आशा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में समरस होंगे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कमलनाथ और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा 13 लगातार बढ़ती कीमतों के चलते प्याज आम आदमी की थाली से गायब हो गई है । क्योंकि कभी 2 रूपए किलो मारी मारी फिकने वाली प्याज आज 50 रूए किलो बिक रही है । प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते आम जनता ने प्याज खाना कम कर दिया है या फिर बजट के बाहर होने के चलते सब्जियों में प्याज डालना बंद कर दिया है । करोद मंडी के थोक व्यापारियों ने बताया कि अभी जो प्याज मंडी में बिकने के लिए आ रही है । वह राजधानी भोपाल के आसपास के क्षेत्रों से आ रही है। और इस बार तेज बारिश होने के चलते प्याज की फसल खराब हो गई है ।