राज्य
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गेंहू के सीजन के लिये सरकार से किसानों को यूरिया और डीएपी खाद दिलाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पत्र लिखा है । उनके पत्र को लेकर शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिग्गी पर जमकर हमला बोला । उन्होंने दिग्विजय सिंह को आडे हाथों लेते हुए कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा बर्बाद उन्होंने ही किया है । और उन्हें सभी बंटाढार कहते हैं । दिग्विजय सिंह को सबसे पहले कमलनाथ को पत्र लिखना चाहिए था । क्योंकि 15 महीने में उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया । और जहां तक किसानों को खाद उपलब्ध कराने की बात है तो वह प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहले ही सुनिश्चित कर रखा है ।