लगातार बढ़ती कीमतों के चलते प्याज आम आदमी की थाली से गायब हो गई है । क्योंकि कभी 2 रूपए किलो मारी मारी फिकने वाली प्याज आज 50 रूए किलो बिक रही है । प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते आम जनता ने प्याज खाना कम कर दिया है या फिर बजट के बाहर होने के चलते सब्जियों में प्याज डालना बंद कर दिया है । करोद मंडी के थोक व्यापारियों ने बताया कि अभी जो प्याज मंडी में बिकने के लिए आ रही है । वह राजधानी भोपाल के आसपास के क्षेत्रों से आ रही है। और इस बार तेज बारिश होने के चलते प्याज की फसल खराब हो गई है । जिसके चलते प्याज के दाम बढ़े हैं । वही किसानों का कहना है कि उन्होंने सीजन पर प्याज खराब होने के डर से कम दामों पर बेच दी थी और जो कुछ थोड़ी बहुत प्याज स्टॉक में रखी थी अब वह उस प्याज को लाकर बेच रहे हैं । जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है ।