Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2020

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने की बात अब तूल पकड़ती जा रही है. एक तरफ चुनाव आयोग ने इस मामले में कमलनाथ को नोटिस भेज कर 48 घंटे में जवाब तलब किया है, वहीं अब इमारती देवी भी हमलावर होती दिख रही हैं. उन्होंने एक बयान के दौरान कमलनाथ को बंगाली बताया और कहा कि वे बाहर से आए हैं और इस राज्य के मुख्यमंत्री बने. अब कुर्सी छिन गई है तो उनका दिमाग खराब हो गया है और कुछ भी बोल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ की मां और बहन के लिए कहा कि क्या कह सकते हैं उनकी मां और बहन होंगी बंगाल की आइटम. सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए दो लाख 70 हजार से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। वैसे तो वोटिंग 3 नवंबर को है, लेकिन इस बार बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों को मतदान के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गुरुवार से टीम ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। डाक मतपत्र के जरिए मतदान कराने की यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चलेगी। इसके तहत 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना से पीड़ित मरीजों समेत कुल 2 हजार 128 मतदाता डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने राजनीतिक सभाओं में हो रही भीड़ और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर बुधवार को सख्त नाराजगी जताई। जस्टिस शील नागू की बेंच ने कहा कि अब से ग्वालियर सहित सभी नौ जिलों के कलेक्टर राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दे सकेंगे। इसके लिए कलेक्टरों को पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी। कोर्ट ने दतिया व ग्वालियर कलेक्टर को कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में केंद्रीय मंत्री व मुरैना सांसद नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी रिपोर्ट कोर्ट में देने को कहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के लखनवास में चुनावी सभा ली। यहां सभा के आखिरी में उन्होंने लोगों से पूछा- क्या दिग्गी राजा अभी आए थे? लोगों ने जवाब दिया- नहीं। इस पर शिवराज ने एक महात्मा और शिकारी की कहानी सुनाते हुए कहा- शिकारी आएगा, दाना डालेगा, जाल बिछाएगा, लेकिन हम नहीं फंसेंगे। मुख्यमंत्री ने आइटम वाले बयान पर फिर कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- जब उनके नेता राहुल गांधी ने भी इसे गलत मानते हुए माफी मांगी, लेकिन कमलनाथ इतने अड़ियल रवैये के हैं की उन्होंने माफी भी नहीं मांगी। कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा प्रत्याशी से जुड़ी पोस्ट पर कमेंट किया तो उसे कुछ युवकों ने बेल्टों से पीटा जिससे वह घायल हो गया। घटना थाटीपुर इलाके की है। कांग्रेस कार्यकर्ता का आरोप है कि उस पर हमला करने वाले लोग भाजपा से जुड़े हैं। युवक की शिकायत पर थाटीपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। थाटीपुर स्थित नेहरू कॉलोनी के रहने वाले रूप सिंह कांग्रेस से जुड़े हैं। सोशल मीडिया पर नंदू चौहान निवासी थाटीपुर ने ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की। इस पर रूप सिंह ने कमेंट कर दिया। इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच बहस हुई। उपचुनाव की 28 सीटों पर उतरे भाजपा-कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 22 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें भाजपा के 10 तो कांग्रेस के 12 प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार विपिन वानखेड़े पर सबसे ज्यादा 11 मुकदमे दर्ज है। भाजपा के दो उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल और प्रद्युम्नसिंह तोमर पर 7-7 केस दर्ज हैं। सबसे ज्यादा वाहन हाटपिपल्या के कांग्रेस उम्मीदवार राजवीरसिंह बघेल के पास हैं, उनके पास कार के अलावा पोकलेन, डंपर, जेसीबी है। भाजपा-कांग्रेस के इन 56 में से 30 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें राइफल, माउजर से लेकर महंगी बंदूकें रखने का शौक है। इनमें कुछ महिला प्रत्याशी भी हैं। दो दिन पहले ही आईसीएमआर ने दावा किया है कि कोरोना मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन कारगर नहीं है। लेकिन भोपाल के डॉक्टरों का कहना है कि स्टेरॉयड के साथ रेमडेसिविर दिया जाए तो ही कारगर है। बुधवार को ही शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 13 मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए हैं, जबकि बीते तीन माह में चार करोड़ रुपए के रेमडेसिविर इंजेक्शन बिक चुके हैं। यह खुलासा तब हुआ जब भास्कर ने राजधानी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत की पड़ताल की। चार- पांच एयर कंडीशन इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ता, स्पा सेंटर, शोरूम, दुकानें और आरा मशीन, आटा चक्की वगैरह संचालित कर रहे उपभोक्ताएओं के मीटरों की अब ऑटोमैटिक रीडिंग होगी। ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि 10 किलोवॉट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं की 1 नवंबर से एएमआर तकनीक से रीडिंग कराई जाए। इसके लिए इस श्रेणी के उपभोक्ताओं के मीटरों में सिम और मोडेम लगाई जाएगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) और अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षाओं (टीईटी) के संबंध में अहम फैसला लिया है। यह फैसला लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देने वाला है। एनसीटीई ने अब सीटीईटी या देश के किसी भी अन्य स्टेट लेवल टीईटी से 7 साल की बाध्यता खत्म कर दी है। हाल में हुई एनसीटीई की 50वीं जनरल बॉडी मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को दो विशेष गाड़ियां मिल गई है। भोपाल के यात्रियों के लिए विशेष रूप से चेन्नई के लिए दीपावली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर का भोपाल मंडल के औबेदुल्लागंज और सांची में स्टॉप दिया गया है। इससे पहले तीन विशेष ट्रेन हबीबगंज से चलाए जाने का निर्णय लिया जा चुका है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किए जाने की मांग की है। इन केंद्रों में कांग्रेस ने चार हजार के करीब मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाने की शिकायत आयोग से की है। इन मतदान केंद्रों पर चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में मतदान कराने, मतदान दल का रैंडम चयन करने की बात भी कही है। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर भी कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डबरा विधानसभा के छीमक में मंगलवार को कहा कि कोई परदेशी बाबू मेरी धरती पर आकर आपकी बेटी को बेइज्जत करता है। क्या सोचकर मेरी इमरती को डबरा में आकर आइटम कहने की हिम्मत की... इतना सुनते ही मंच पर खड़ीं भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी रोने लगीं तो सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया। वहीं, छतरपुर के मलहरा में सिंधिया ने राहुल गांधी की स्टाइल में हाथ हिलाते हुए उनकी मिमिक्री भी की। मंडी में गुरुवार को सोयाबीन, गेहूं और चने की आखिरी नीलामी होगी। शुक्रवार को रोडवान की नीलामी यानी एक दो बोरी उपज लाने वाले किसान की नीलामी होगी। ट्रॉलियों में नीलामी नहीं होगी। फिर 24 अक्टूबर को बैंक की छुट्‌टी और नवमी होने से मंडी बंद रहेगी। वहीं 25 अक्टूबर को रविवार की छुट्‌टी रहेगी। 26 अक्टूबर को व्यापारियों के आवेदन पर मंडी में छुट्‌टी रहेगी। इसके बाद मंडी 27 अक्टूबर से खुलेगी। किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए मंडी प्रशासन ने इसका अनाउंसमेंट कराया है। कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरणों में आ चुकी है। कॉलेज लेवल काउंसलिंग के राउंड का तीसरा चरण जारी है। स्नातकोत्तर में पंजीयन हो चुके हैं, अब मेरिट सूची 24 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 12 सरकारी व 6 निजी कॉलेजों की 12 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। प्रवेश प्रक्रिया अब कॉलेज लेवल काउंसलिंग के तीसरे चरण में पहुंच गई है। तीसरे चरण में 24 अक्टूबर को सूची जारी होने के बाद 24 से 29 अक्टूबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर प्रवेश ले सकेंगे। इधर, स्नातक में मेरिट सूची के माध्यम से विद्यार्थी 26 अक्टूबर तक शुल्क जमा करवाकर प्रवेश ले सकते हैं। भोपाल सिटीलिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) 300 सीएनजी बसों का संचालन करेगा। बसों की खरीदी और उनके संचालन के लिए एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही 300 मिडी बसों के संचालन का भी वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इनमें से 100 बसें एक माह के भीतर आने की उम्मीद है। बसों का संचालन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देख कर किया जाएगा। बीसीएलएल बोर्ड बैठक में 300 सीएनजी बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी करने की सहमति दी गई। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के कारण फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मांग कम हो गई है। अगले कुछ महीनों में कोरोना के कम होने की संभावना है। फेस्टिवल सीजन में जब मसाले के रूप में उपयोग की जाने वाली प्याज की डिमाण्ड औसत रूप से कम है उसी समय इसकी कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है। इस सब्जी की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है िक शहर में बीते 4 दिन पहले तक प्याज जहाँ 40 से 50 रुपए बिक रही थी तो बुधवार को इसकी कीमत 80 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गई। निम्न क्वालिटी की प्याज जो आमतौर पर एकदम कम कीमत में बिकती है वह भी इस समय 70 रुपए से नीचे नहीं बिक रही है। प्याज की कीमत में तेजी होने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि इसका एक्सपोर्ट फिर से शुरू हो गया है, साथ ही इसकी मालवा क्षेत्र से जबलपुर में आवक अभी नहीं है। प्याज की तरह ही आलू के दाम भी आसमान पर हैं।