1 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष समेत कैबिनेट के 14 मंत्रियों को नोटिस जारी किया है। मामले में छिंदवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक बताते हुए 14 मंत्रियों को निलंबित करने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने इस प्रक्रिया को अनुचित बताया है। 2 मध्यप्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने ग्वालियर-चंबल अंचल में राजनीतिक सभाओं पर शिकंजा कसा है। कोर्ट ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कमलनाथ की भांडेर में हुई रैली और तोमर की ग्वालियर में हुई रैली को आधार बनाया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि केस दर्ज करने के साथ कलेक्टर 2 दिन बाद यानी 23 अक्टूबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करें। कोर्ट ने आदेश में कहा कि पार्टियों की वर्चुअल मीटिंग संभव नहीं होने पर ही सभा और रैलियां हो सकेंगी। इसके लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी। 3 अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को रखैल कह कर विवादों में फंसे मंत्री बिसाहूलाल सिंह अब नए विवाद में फंस गए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी की पत्नी को लेकर की गई अपनी टिप्पणी की सफाई में भी उन्होंने उससे भी अधिक भद्दी टिप्पणी गाली के साथ की। उन्होंने सफाई देने के चक्कर में भगवान राम की मां पर भी अवांछित टिप्पणी की। भाजपा के मंत्री बिसाहूलाल लगातार मर्यादाएं तोड़ रहे हैं। अपने पुराने वक्तव्य को सही ठहराने के लिए उन्होंने राजा दशरथ की तीन पत्नियों कौशल्या, कैकेई और सुमित्रा का नाम भी घसीटा है। इसके बाद कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। 4 महू के सबसे चर्चित 50 करोड़ रु. के राशन घोटाले में एक महीने से फरार मोहन अग्रवाल को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस अग्रवाल तक पहुंच गई है, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई पुष्टि नहीं की है। बता दें कि राशन घोटले बाद कुछ दिन पहले ही पुलिस-प्रशासन को अग्रवाल के बिचौली गांव के समीप जमीन पर अंडरग्राउंड टैंक मिला है। इस टैंक में पुलिस को करीब 30 हजार लीटर केरोसिन मिला था। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर महू प्रशासन द्वारा राशन घोटाले में फरार अग्रवाल की संपत्ति की पुलिस जांच कर रही थी। 5 होशंगाबाद की महिला की एम्स में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एम्स प्रबंधन और पुलिस का कहना है कि महिला ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या की है। जबकि परिजन इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। वह इसे संदिग्ध मानते हुए लापरवाही बता रहे हैं। परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है और प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इस संबंध में एम्स की सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने इन आरोपों को गलत बताया है। एम्स की इंटर्नल कमेटी इसकी जांच कर रही है। 6 मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह विधानसभा की सदस्यता के बगैर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में छह महीने पहले शामिल हुए थे। सिलावट ने संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिलावट ने 20 अक्तूबर की तिथि में लिखा अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया है। इसमें उन्होंने स्वेच्छा से मंत्री पद छोडने की बात का जिक्र किया है। सिलावट ने अनुरोध किया कि त्यागपत्र 20 अक्तूबर की अपरान्ह से स्वीकार कर लिया जाए। 7 मध्य प्रदेश में आइटम वाले बयान पर सियासत जारी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में कहा कि कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं, लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, निजी तौर पर मैं उसे पसंद नहीं करता। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से कमलनाथ पर हमलावर हो गए हैं। चौहान ने कहा कि वो माफी मांग रहे हैं लेकिन कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी की बात कमलनाथजी ने मानी कब है, राहुल गांधी से कहलवा लिया सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन बात मानी नहीं 8 कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते जिले के एक और किसान ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार को रहली के दुरकांची गांव का किसान खेत के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसने दो बेटियों की शादी जमीन बेचकर की थी। तीसरी बेटी की शादी के लिए 65 हजार रुपए का कर्ज लिया था। उसे अपनी 2 और बेटी की शादी की चिंता सता रही थी। अब तक 10 दिनों में 4 किसान जान दे चुके है। 9 मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इनमें से ही एक सीट जौरा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जहां जातिगत समीकरण उमीदवार को चुनाव में जीत दिलाने में अहम रोल निभाता है। यहां कांग्रेस ने पंकज उपाध्याय और ााजपा ने सूबेदार सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। जौरा विधानसभा सीट, ब्राह्मण, राजपूत और ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां अनुसूचित जाति के मतदाता भी बड़ी तादाद में हैं। जाटवों की अच्छी खासी संख्या है। ओबीसी में कुशवाह और धाकड मतदाताओं की संख्या भी अधिक है। 10 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिन 22 पूर्व कांग्रेसी विधायकों के साथ भाजपा का दामन थामा था, अब महाराज उन्हें ही नागवार गुजरने लगे हैं। कभी महाराज के इर्द-गिर्द उमड़ते-घुमड़ते रहने वाले ये बागी अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चरणवंदना कर रहे हैं। दरअसल, पिछले 6 माह के दौरान तेजी से महाराज की साख ग्वालियर-चंबल एवं मलवा में गिरी है, उससे उनके समर्थक चिंतित हैं और वे अपना राजनीतिक भविष्य बचाए रखने के लिए शिवराज के करीब पहुंच रहे हैं। भारतीय राजनीति में यूथ आइकॉन के रूप में उभर रहे सिंधिया ने मार्च महीने में अपने समर्थक 22 पूर्व विधायकों के साथ भाजपा का दामन यह कहते हुए थामा था कि कांग्रेस में उनके कद की कद्र ही नहीं हो रही है। 11 प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अपील की है कि मध्यप्रदेश की शिवराज कैबिनेट को तुरंत बर्खास्त किया जाए। वर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार के दो मंत्रियों तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत का कार्यकाल खत्म हो गया है, राज्यपाल उन्हें तुरंत पद त्याग करने के लिए कहें या उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए। 12 मध्य प्रदेश उपचुनाव के रण में जीत का परचम लहराने के लिए दोनों ही पार्टियां- बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अगले महीने होने वाले उपचुनाव में बीजेपी सरकार से चौदह मंत्री मैदान में हैं। कांग्रेस से बीजेपी में आए यह चौदह मंत्री उपचुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी साल मार्च में बीजेपी का दामन थामने वाले चौदह मंत्रियों को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। इन चौदह लोगों में सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, बदनावर से राजवर्धन सिंह, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग, दिमनी से गिरराज सिंह दंडोतिया, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, डबरा से इमरती देवी, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह, सांची से प्रभु राम चौधरी, सांवेर से तुलसीराम सिलावट, सुमावली से एंदल सिंह कंसाना, मेहगांव से ओपीएस भदौरिया, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, पोहरी से सुरेश धाकड़ को उपचुनाव में बीजेपी ने अपना कैंडिडेट बनाया है। 13 मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा की रिसर्च टीम सक्रिय हो गई है। भाजपा के टारगेट पर कमलनाथ हैं तो कांग्रेस के टारगेट पर शिवराज, सिंधिया समेत कई बड़े नेता हैं। रिसर्च सेल बड़े नेताओं के कार्यकाल के दौरान की कमियां निकाल कर जनता के सामने ला रही है। रिसर्च सेल पर भाजपा नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ नेता के रूप में सामने हैं तो उन पर काम करना पड़ेगा। उन्होंने जो अपने कार्यकाल में ठीक काम नहीं किए हैं, उनको जनता के सामने लाएंगे। 14 पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुई । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अगुवानी प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने की । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने परेड की सलामी ली । इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि आज के दिन पूरे देश भर में उन शहीदों को याद और नमन किया जाता है जिन्होंने अपने देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया । 15 कमलनाथ के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं । उपचुनाव में भाजपा ने इसे राजनीतिक मुद्दा भी बना लिया है । प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि कुछ दिनों में ही कांग्रेस की खेमेबाजी दिखने लगी है । और कमलनाथ लंबे समय से राहुल गांधी को अनदेखा कर रहे हैं । और लोकसभा चुनाव में कमलनाथ , नकुल नाथ को जिताने में लगे रहे । 16 उप चुनाव के मतदान के पहले शिवराज सरकार को निर्दलीय विधायक का समर्थन मिला है । खरगोन से निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है । गुरुवार को निर्दलीय विधायक केदार सिंह डावर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पहुंचे । जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार को अपना समर्थन दिया है ।