Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Oct-2020

1 खासगी ट्रस्ट के खिलाफ 5 अक्टूबर को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ द्वारा दिए गए फैसले पर सप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। कोर्ट ने मामले में सभी पक्षों से यथा स्थिति बनाए रखने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह स्टे ट्रस्ट की और से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। 2 प्रदेश में जारी उपचुनाव के बीच यह सियासत में यह चर्चा है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में 10 वें स्थान पर नाम आने के बाद से खफा हैं। यही वजह है कि उन्होंने बीच में दो दिन का ब्रेक लिया। हालांकि मप्र भाजपा ने इसे अफवाह करार दिया है। ऐसे में सियासत में चर्चा है कि सिंधिया खुद दूर हुए हैं या फिर ये कांग्रेस की फैलाई हुई अफवाह है। क्योंकि भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची के माध्मय से मप्र कांग्रेस लगातार सिंधिया पर हमले बोल रही है। 3 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे । जहां उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सांवेर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा पैसे बांटने , और सुमावली विधानसभा में बीजेपी नेताओं द्वारा घर में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने की घटना सहित अन्य मुद्दों को लेकर आयोग को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने के बाद राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह मीडिया से रूबरू हुए । और उन्होंने उपचुनाव को लेकर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए । 4 भारत निर्वाचन आयोग ने विधान सभा उप चुनाव के दौरान एक्जिट पोल पर पाबंदी का आदेश दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस आदेश का पालन करने के लिए कहा है। सभी कलेक्टर ने इस संबंध में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एग्जिट पोल पर पाबंदी सख्ती से लागू की जाए। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126-क में व्यवस्था है कि मतदान के दौरान एग्जिट पोल करने या उनका प्रसारण या परिणाम प्रकाशित करने पर रोक रहेगी। 5 उपचुनाव में नामांकन का सिलसिला शुरू होने के साथ ही चुनाव-प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी गली-मोहल्लों में निकल आए हैं। रात और दिन चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं व चुनाव कार्यालय पर आने वाले लोगों के खानपान का इंतजाम भी उम्मीदवारों ने कर रखा है। सुबह से आधी रात तक चाय-कॉफी, नाश्ता सहित भोजन भी दिया जा रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने चाय-नाश्ता सहित भोजन की दर भी निर्धारित कर दी हैं। उम्मीदवार खाने की व्यवस्था पर 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। 6 किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने अशोक नगर की सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखे-नंगे परिवार का क्या कहा भाजपा को चुनावी मुद्दा बना दिया है। दिनेश गुर्जर मुरैना के रहने वाले हैं और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के उप चुनाव में भूखे-नंगे शब्द को ही अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया है। गुरुवार को जौरा और दिमनी विधानसभाओं में दो चुनावी सभाएं हुईं जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद को 36 बार भूखा-नंगा कहा और कमलनाथ को परदेशी उद्योगपति बताया। 7 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग शिकायतें सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। प्रदेश में उपचुनाव की प्रक्रिया प्रभावशील है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डु द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किए जाने हेतु मतदान केन्द्रों की सूची भेजी गई है सांवेर विधानसभा क्षेत्र में संलग्न सूची अनुसार उपरोक्त मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घेाषित किया जावे तथा अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जावें। 8 भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें की हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के उपसंयोजक भगवानदास सबनानी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष शर्मा सहित प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत में कहा है कि कांग्रेस नेता जे.पी. धनोपिया वर्तमान में म.प्र. पिछ?ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं। पिछडा वर्ग आयोग के अधिनियम अनुसार आयोग के अध्यक्ष का पद लोकसेवक की क्षेणी में आता है। 9 मध्य प्रदेश के खरगोन में मनरेगा के जॉबकार्ड में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। झिरन्या जनपद पिपरखेड़ा नाका पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने जॉबकार्ड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के फोटो चस्पा कर दिए। हद तो तब हो गई, जब इन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तस्वीर एक पुरुष हितग्राही के कार्ड में लगा दी। अभिनेत्री जैकलीन का भी फोटो मिला। यह तो एक मामला है, लेकिन अधिकारियों के सामने ऐसे करीब एक दर्जन कार्ड आए हैं, जिनमें एक्ट्रेस और मॉडल के फोटो लगाकर लाखों की रकम निकाल कर फर्जीवाड़ा किया गया। 10 करीब 7 महीने बाद भोपाल में 16 शुक्रवार से मल्टीप्लेक्स शुरू हुए। फिलहाल, शहर की 5 मल्टीप्लेक्स चेन में से केवल एक पीवीआर में ही शो शुरू किया गया है। इसके बाद सिने पोलिस, आइनॉक्स, डीडीएक्स और मुक्ता भी जल्द शो शुरू करेंगे। शुक्रवार को शुरू हुए शो में कोरोना को लेकर सभी जरूरी एहतियात बरती गई। एक सीट आगे और एक सीट पीछे छोड़कर दर्शकों को बिठाया गया। व्यवस्थाएं एंट्री से लेकर एक्जिट तक बदली नजर आईं। पीवीआर में तीन शो टाइम रखे गए हैं। इसमें लॉकडाउन से पहले रिलीज हुईं थप्पड़ और ड्रीम गर्ल्स फिल्में शामिल हैं। 11 दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से भाजपा में गए पूर्व विधायकों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- उपचुनाव में ऐसे भी उम्मीदवार बन गए जो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए। कभी भाजपा ने ही इनके खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाए थे। इन्हें बेईमान और भ्रष्ट तक कहा था। अब इन उम्मीदवारों और खुद शिवराज को यह डर है कि कहीं भाजपा कार्यकर्ता इन दलबदलुओं को लेकर कोई राय न बना लें। 12 मध्यप्रदेश में अब सीबीएससी के बाद एमपी बोर्ड के भी निजी स्कूल सरकार के विरोध में खड़े आ गए हैं। शासन को 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो 22 अक्टूबर से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश में भूख हड़ताल करेगा। धरने-प्रदर्शन होंगे। ऐसे में प्रदेश भर में संचालित हो रहे करीब 45 हजार प्राइवेट स्कूल बंद होने की कगार पर आ जाएंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के सामने बहुत सी समस्याएं हैं, लेकिन सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है। अब हमारे पास भूख हड़ताल, धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा। 13 कांग्रेस मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर 28 वचनपत्र जारी कर चुकी है, लेकिन इनमें राहुल गांधी की तस्वीर न होने की वजह से सियासत गर्मा गई है। अब कांग्रेस वचनपत्र को रीलांच कर रही है। शारदीय नवरात्रि के मौके पर शनिवार को कांग्रेस मुख्य वचनपत्र रीलांच किया जाएगा। इसे कांग्रेस उपचुनावों के लिए मुख्य वचनपत्र बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि इसमें सभी प्रमुख नेताओं की तस्वीरें हैं और राहुल गांधी की तस्वीर क्यों नहीं होगी। दरअसल, पहले जो वचनपत्र जारी किए गए थे, वो विधानसभाओं के लिए थे, उनमें राहुल गांधी की तस्वीर होना जरूरी नहीं था। 14 मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान भी अब विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के प्रचार में उतर गए हैं। शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में एक आमसभा में कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को निशाने पर रखते हुए कहा कि कमलनाथ ने जनता से झूठे वादे किए। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से कहा था कि प्रत्येक बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा लेकिन 15 महीने के लंबे कार्यकाल में कुछ नहीं मिला। कर्तिकेय ने कहा कि कमलनाथ युवाओं की छाती पर पैर रख सत्ता के सिंहासन पर बैठ गए थे। 15 मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उप चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मीडिया से दूरी बनाए रखने के बयान पर भाजपा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है । बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह नहीं हो सकते । क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान हर हमेशा मीडिया के प्रति संवेदनशील रहते हैं । और उनसे लगातार संवाद बनाए रखते हैं । 16 शोभापुर इलाके में ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटने वाला मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ गुड़ी महाराज को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यहां से नेपाल भागने की फिराक में था। गुड़ी पर जबलपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसलिए उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अभिषेक का धनी की कुटिया से जुलूस निकाला है। पुलिस ने अभिषेक और उसके सह आरोपी चंदन सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। चंदन अभी फरार है।