Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Oct-2020

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. सभी दलों के प्रत्याशी और नेता प्रचार के लिए मैदान में कूद गए हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच खबर है कि मध्य प्रदेश के उच्चा शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक विवादित बयान दिया है. आगर मालवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने वाले लोग हैं. हमलोग विरोधियों से किसी भी तरह से निपटना जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग कमजोर नहीं हैं और न ही नौटंकियों में विश्वास करने वाले हैं. मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जो भी हम लोगों का बुरा करना चाहेगा, उन्हें घर से खींचकर बाहर निकाल लाएंगे और जमीन में गाड़ देंगे. आगर विधानसभा सीट पर जैसे जैसे चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है वैसे वैसे नेताओ के बयानों में तल्खियां भी बढ़ने लगी हैं. यहां हो रही चुनावी सभाओं में नेताओं के बयानों ने माहौल का पारा गर्मा दिया. चुनाव प्रचार के लिए यहां अब तक आए नेता लगातार विवादित और अमर्यादित बयान दे रहे हैं.यहां हुए बीजेपी सम्मेलन में देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था आगर से विधायक रहे मनोहर ऊंटवाल को कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से मरवाया है. इसके बाद मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी सभा में विवादित बयान दिया मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में इस बार बीएसपी भी पूरे दमखम से उतर रही है. उसकी मौजूदगी भाजपा और कांग्रेस के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है. ग्वालियर-चंबल की जिन 16 सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें से भिंड-मुरैना में बसपा का अच्छा खासा असर है. वो इन दोनों बड़े दलों कांग्रेस और बीजेपी के वोट काटेगी. मध्यप्रदेश के जबलपुर में मामूली सड़क हादसे के बाद एक ऑटो चालक की सरेआम बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इतना ही नहीं जो चालक को बचाने के लिए गया आरोपियों ने उसे भी गालियां देकर धमकाया। यह घटना अधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभापुर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपियों ने ऑटो चालक की बेहोश होने तक बेरहमी से पिटाई की। बेहोशी की हालत में सेंटिंग की प्लेटें उस पर पटकी गईं। चालक को उठा-उठाकर सड़क पर पटका गया। इसके बाद आरोपी उसे बाइक पर लादकर थाने तक ले जाने के लिए रवाना हो गए। रायसेन जिले में बीती देर रात सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रही पुलिस चेकिंग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने चुनाव से पहले यहां करीब 60 से 70 लाख रुपए की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की हैं। एसडीओपी अदिति भावसार की टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक में भरकर ले जाई जा रही बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ा। आबकारी विभाग को सूचना देकर उक्त मामले की जांच में सहयोग लिया जिसके बाद पूरे ट्रक में भरी पाई गई शराब के कोई कागजात नहीं पाए गए। लॉकडाउन के चलते करीब छह माह से खड़ीं यात्री बसें जैसे-तैसे सितंबर से चलने लगीं, लेकिन एक बार फिर बसों के पहिए थमते दिख रहे हैं। दरअसल मप्र बस ऑपरेटर एसोसिएशन और मप्र शासन के बीच बसों का किराया निर्धारित करने की सहमति तो बनी, लेकिन किराया निर्धारित न हो पाने के कारण ऑपरेटरों ने बसों का संचालन बंद करने का मन बना लिया है। कोरोना के चलते यात्री न मिलने से हो रहे घाटे का हवाला देते हुए शासन को यह अल्टीमेटम भी दे दिया है कि 17 अक्टूबर तक किराया निर्धारित कर उसे लागू किया जाए नहीं तो बसों के पहिए थम जाएंगे। मध्यप्रदेश में दीपावली के पहले स्कूल नहीं खुलेंगे। इस साल स्कूल खोलने का निर्णय 15 नवंबर के बाद लिया जाएगा। इसमें भी अभिभावकों की अनिवार्य सहमति के बाद ही फैसला होगा। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की बात कही थी। लेकिन, इसका निर्णय प्रदेश सरकार पर छोड़ा है। शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू होंगे। कोरोना के चलते आयोजक पहली बार गरबे और भंडारे जैसे आयोजन नहीं करेंगे। इस बार गुजरात से कलाकारों को भी नहीं बुलाया गया है। कार्यक्रम में केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत नहीं होगी। बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आयोजन स्थल पर सैनिटाइजेशन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा। सुरखी के जैसीनगर में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता से मिलने के लिए मंच से छलांग लगा दी। उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने संभाला। सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ बोले- 35 साल पहले जैसीनगर आया था, तब मैं जवान था और अब भी जवान हूं। कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के जनता के सामने घुटने टेकने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवराज एक्टिंग में बड़े माहिर हैं, वे अगर मुंबई चले जाएं तो सलमान, शाहरुख भी शरमा जाएं। उज्जैन में कर्ज और सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर दो दिन के अंदर दो भाइयों ने क्षिप्रा नदी में कूदकर सुसाइड कर ली। सोमवार को सुबह दवा व्यवसायी पीयूष चौहान ने नृसिंह घाट पर ब्रिज से उसी जगह से छलांग लगाई, जहां से 2 दिन पहले बड़ा भाई प्रवीण कूद गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोपहर साढ़े 12 बजे पीयूष के शव को नदी से निकाला गया। इससे पहले शनिवार को पीयूष के बड़े भाई प्रवीण चौहान ने भी सुसाइड की थी। परिजन की मानें तो सुबह पीयूष घर से यह कहकर निकला था कि वह भाई प्रवीण को फूल चढ़ाने जा रहा है। बाद में सूचना मिली कि पीयूष भी नदी में कूद गया। एक न्यूज चौनल में एंकर का बार-बार यह कहा जाना कि पूछता है भारत... के खिलाफ हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई है। इसमें कहा गया है कि एंकर अपने निजी सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि पूरा भारत यह सवाल पूछ रहा है। कई घटनाओं पर वह संबंधितों से तरह के सवाल पूछते हैं। सोमवार को हाई कोर्ट की डिविजन बेंच के समक्ष इस याचिका पर सुनवाई हुई। इस मामले में और भी लोगों को पक्षकार बनाया जाना है। इस वजह से याचिका आगे बढ़ा दी गई। राजधानी में सोमवार को 42 क्लीनिक सील किए गए, क्योंकि यहां झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे थे। जिला प्रशासन ने पहली बार झोलाछाप डॉक्टरों पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है। भानपुर के शिवनगर में सेन क्लीनिक को आठवीं पास युवक संतोष संचालित कर रहा था। एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली। छोला नगर चांदबाड़ी के बालाजी विकास क्लीनिक को दो साल से राहुल लोधी नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। यहां एलोपैथी दवाएं, इंजेक्शन, आयुर्वेदिक दवाएं बरामद की गईं। तूमड़ा में बंगाली डॉक्टर पर कार्रवाई की गई। त्योहारी सीजन में रात 9 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मिल सकती है। इसे लेकर शासन या प्रशासन स्तर पर जल्द ही निर्णय हो सकता है। व्यापारियों का कहना है कि रक्षाबंधन समेत अन्य त्योहार लॉकडाउन में बीत गए। आर्थिक नुकसान हुआ है। इसकी कुछ हद तक भरपाई नवरात्रि- दीपावली सीजन में ही होना संभव है। इस मांग को लेकर सोमवार को न्यू मार्केट व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया से मिला। संघ के अध्यक्ष सतीशचंद्र गंगराड़े, सचिव अजय देवनानी ने बताया कि हमने रात 10 बजे तक बाजार खुले रखने की अनुमति मांगी है। हज यात्रा (2021) पर जाने के लिए अब यात्रियों को दोगुनी राशि खर्च करना होगी। अभी प्रति हज यात्री दो लाख रुपए का खर्च आता है जो अगले साल से करीब चार लाख रुपए हो जाएगा। ऐसा कोरोना संक्रमण के चलते उठाए जा रहे सुरक्षात्मक कदमों के कारण होगा। भोपाल से करीब 2000 जबकि पूरे प्रदेश से राज्य हज कमेटी और प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स के माध्यम से करीब 10 हजार यात्री हज करने जाते हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने 19 अक्टूबर को सभी राज्यों की हज समिति के पदाधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है। इसमें हज 2021 के संबंध में चर्चा होगी। एअर इंडिया की भोपाल से मुंबई के बीच चलने वाली रात की फ्लाइट मंगलवार से रोजाना चलेगी। लेकिन इंडिगो द्वारा 16 सितंबर से शुरू की गई भोपाल-कोलकाता फ्लाइट में 23 अक्टूबर के बाद की तारीखों में बुकिंग नहीं मिल रही है। माना जा रहा है कि भोपाल से कोलकाता के बीच चल रही 180 सीटर एयर बस को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से यह फ्लाइट अक्टूबर अंत से बंद की जा सकती है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के मामले में एक बार फिर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई। अब सुनवाई 23 अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कांग्रेस सरकार के द्वारा 16 मार्च 2020 में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिसे बीजेपी सरकार ने रद्द कर दिया था। आयोग की सदस्य संगीता शर्मा का कहना है कि इस मामले में तारीख पर तारीख मिल रही है। हाईकोर्ट में दायर सभी 6 याचिका पर स्टे तो मिला है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि मामले में एक बार तारीख फिर बढ़ गई। फोटोग्राफर नीलेश शेल्के निवासी अभिषेकनगर की आत्महत्या के मामले में 20 दिन से फरार भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत पांच आरोपियों पर एसपी मनोज कुमार सिंह ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। सूदखोरों ने एक लाख रुपए के लिए फोटोग्राफर को इतना प्रताड़ित किया कि उसका मकान तक बिकवाने पर आमदा हो गए थे। फोटोग्राफर शेल्के ने 23 सितंबर को सुसाइड नोट लिखकर धरमबड़ला के समीप जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। रेलवे ने इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस अनलॉक महू-इंदौर-गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू कर दिए। दोनों ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होंगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रेन में फिलहाल सभी कोच में बर्थ उपलब्ध है। वहीं त्योहार को देखते हुए रेलवे इंदौर-राजेंद्रनगर (पटना) के बीच दो ट्रेन शुरू कर रहा है। 17 से शुरू होने वाली ट्रेन हर शनिवार और दूसरी ट्रेन 19 से शुरू सप्ताह में दो दिन जाएगी। ये 30 नवंबर तक स्पेशल के रूप में चलेगी। इसके अलावा इंदौर से अभी हावड़ा, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-जबलपुर, महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी, रतलाम-इंदौर-ग्वालियर, रतलाम-इंदौर-भिंड ट्रेन चल रही है।