Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-May-2024

जीतू पटवारी के BJP में आने को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान मध्य प्रदेश में दिग्गज कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सियासी हलचल तेज है. मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कांग्रेस की वर्तमान हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 7 मई तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.उन्होंने कहा अब तक के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा कि लोकसभा उम्मीदवार नामांकन वापस ले रहे हैं. फिर विवादों में आये पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और डांस रील का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. हाल ही में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी बड़ा बयान आया है. उन्होंने लड़कियों द्वारा रील बनाए जाने को मुजरा करार दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा वर्तमान में बेटियों में जो कुठाराघात हो रहा है जब तक हमारे देश की बेटियां अपने अस्तित्व को नहीं समझेंगी और रील पर मोबाइल पर मुजरा बंद नहीं करेंगी तब तक भारतीय संस्कृति का बचना बहुत मुश्किल है. वोटिंग से पहले PM मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लोकसभा चुनाव के बीच और विदिशा सीट पर वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में प्रधानमंत्री ने बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के संगठनात्मक क्षमताओं से लेकर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहने और उनके राजनीतिक अनुभव का जिक्र किया है. इस पत्र में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की है. वहीं इस पत्र को लेकर शिवराज ने भी पीएम के प्रति आभार जताया है. भोपाल के निजी स्कूल के हॉस्टल में बच्ची से रेप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से स्कूल और हॉस्टल भेजने वाले बच्चियों के माता-पिता के लिए सावधान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शहर के नामी और बड़े स्कूल के हॉस्टल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां 8 साल की बच्ची के साथ खाने में नशीला पदार्थ खिलाया गया। मासूम जिसे खाने से बेसुध हो गई और उसके बाद दरिंदगी को अंजाम दिया गया। भोपाल में रिकॉर्डतोड़ गर्मी होने के आसार मई के महीने में भोपाल में सबसे तेज गर्मी पड़ती है। पिछले 10 साल में दिन का टेम्प्रेचर 45-46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। 8 साल पहले 21 मई 2016 को टेम्प्रेचर 46.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है जो गर्मी का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। इस बार भी मई में भीषण गर्मी का अनुमान है। भीख मांगने आईं तीन बालिकाएं 40 हजार रुपये लेकर गायब मंगलवार को अस्पताल रोड स्थित कलपुर्जा की एक दुकान से भीख मांगने आई तीन बच्चियों द्वारा 40 हजार रुपये चुराने का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ने कोतवाली थाने मे इसकी शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। दुकान संचालक शैलेन्द्र बासल ने बताया कि हर दिन की तरह उनके मैनेजर किरण कुमार जैन बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान तीन बच्चियां भीख मांगने आईं और काउंटर पर रखा सामान इधर-उधर करने लगीं। इसी दौरान वह नजर बचाकर काउंटर पर रखे रुपये लेकर गायब हो गई। जब मैनेजर बैंक रुपये जमा करने जाने लगे तब पता चला कि रुपये चोरी हो गए हैं। विस्फोटक पदार्थ खाने से उड़ा गाय का जबड़ा मामला दर्ज़ दतिया में विस्फोटक पदार्थ खा लेने से एक गाय का जबड़ा उड़ गया। गाय को लहुलुहान हालत में देख आसपास के लोग के जमा हो गए। उसके उपचार के लिए प्रयास किए गए। जिसके बाद सोनागिर के दया फाउंडेशन को गाय के जख्मी होने की सूचना दी गई। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची सोनागिर फाउंडेशन की टीम उसे उपचार के लिए वाहन में लेकर आई। जहां गाय की हालत गंभीर होने पर उसे फाउंडेशन की निजी एंबुलेंस से उपचार के लिए मथुरा भेजा गया। मैं एक अनुशासित पार्टी का कार्यकर्ता - शिवराज सिंह देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को है। तीसरे फेज में 8 सीटों पर मतदान होगा। इसमें विदिशा सीट भी शामिल है। विदिश से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं। इसी बीच शिवराज सिंह ने दावा किया है मध्य प्रदेश में भाजपा से किसी का मुकाबला नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। दिल्ली जाने की बात पर उन्होंने कहा - मैंने हमेशा कहा है मैं एक अनुशासित पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसका पालन करने के लिए तैयार हूं। फिलहाल तो मैं सिर्फ संसद सदस्य बनना चाहता हूं। इटली की टूरिस्ट से ग्वालियर में फ्रॉड भारत घूमने आईं इटली की टूरिस्ट से फ्रॉड हुआ है। ग्वालियर के युवक ने ट्रेन में उनसे दोस्ती की। खजुराहो में 100 यूरो लेकर भाग निकला। यह रकम उन्होंने इंडियन करंसी लेने के लिए एक्सचेंज के लिए दी थी। भारतीय करंसी में यह करीब 9 हजार रुपए होते हैं। यह घटना 28 अप्रैल की है। एलीजा ने 30 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये अपनी आपबीती बताई है. 4 जिलों में 7 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ाईं मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू रहने के दौरान भी धार खरगोन बुरहानपुर और बड़वानी जिलों में अवैध हथियार बनाने का काम चलता रहा है। चौथे और अंतिम चरण में अब इन्हीं जिलों वाली लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसलिए अब यहां जांच में और सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।अब तक इंदौर रेंज की पुलिस ने धार खरगोन बुरहानपुर में पुलिस ने 7 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. इसके अलावा पुलिस ने प्रदेश भर में 258 करोड़ जब्त किये है.