राज्य
Astha News: महिला बाल विकास की लापरवाही सीहोर जिले के आष्टा महिला बाल विकास कार्यालय में आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को बैठे ने की नहीं जगह जमीन पर बैठकर काम करते आई तस्वीरें सामने महिला बाल विकास की अधिकारी ने बनाई मीडिया कैमरे से दूरी। वही उनसे नीचे बैठने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहां की हमें नीचे ही बैठना अच्छा लगता है। वही महिला बाल विकास की सुपरवाइजर कैमरे से दूरी बनाते हुए चली और कहा कि हमने तो बैठने को कहां था लेकिन गांव की महिलाएं हैं सास ऊपर नहीं बैठी तो बहू भी नीचे ही बैठ गई।