Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीहोर जिले के बाढ़ प्रभावित तहसील बुधनी के शाहगंज का दौरा किया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान बाढ़ प्रभावितों से मिले, उनका हालचाल जाना। उन्होंने शाहगंज में बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीषण बाढ़ आपदा के संकट में प्रदेश सरकार आपके साथ है। चिन्ता न करें, हर संभव सहायता मुहैया कराई जायेगी।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में फसल, मकान, सामान हर क्षति का पूरा आंकलन कर शीघ्र राहत पहुँचाई जाएगी। आरबीसी 6-4 व फसल बीमा दोनों का लाभ प्रभावितों को मिलेगा। प्रभावितों की जिंदगी पुन: पटरी पर लाई जायेगी। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होगी। मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, सहितकमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पूरी प्रशासनिक टीम जनता की सहायता के लिये लगातार सतर्क रहेगी, ताकि बेहतर व्यवस्थाएं बनाई जा सकें।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही कोरोना संकट की चुनौतियों से निपटने के लिये पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की एवं संसाधन उपलब्ध कराए। बाढ़ आपदा के इस संकट से भी जनता को शीघ्र पार निकालेंगे।जन हानि को रोकने में हुए सफलमुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि 28-29 को हुई भारी बारिश, बरगी, तवा, बारना बांधों के ओवरफ्लो होने से तथा लगातार पानी छोड़े जाने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा पहला धर्म जनता की सेवा है। जब जनता संकट में हो तो शिवराज घर पर नहीं बैठ सकता। ऐसे संकट में हमने कंट्रोल रूम बनाकर मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ चौबीस घंटे बिना सोये लगातार निगरानी बनाये रखी। कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी को भी निर्देशित किया कि वे भी बिना सोये राहत एवं बचाव कार्य का मोर्चा संभालें। भीषण बाढ़ आपदा के संकट में लगातार फोन आ रहे थे ”मामा हमें बचा लो”, लोग बाढ़ में फंसे हुए थे। हमने प्रधानमंत्री जी, रक्षामंत्री, सेना प्रमुखों से बातचीत की और तुरन्त भारतीय वायु सेना और थल सेना का सहयोग प्राप्त हुआ। सेना के जवानों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड सहित पूरी प्रशासनिक टीम, स्वयं सेवी कार्यकर्ता ने दिन रात मेहनत करके एक-एक जान की रक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरफोर्स की टीम द्वारा बाढ़ में फंसे तीन सौ लोगों को एयरलिफ्ट के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बचाने में युवकों, स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गये प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि संतोष इस बात का है कि हम जन हानि को रोकने में सफल हुए।इतिहास में पहली बार, बैंक रविवार को भी खोले गयेमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान भाईयों को फसलों के नुकसान से सुरक्षा के लिये इतिहास में पहली बार रविवार को भी बैंक खोले गए और किसान भाईयों की फसलों का बीमा कराया गया। उन्होंने कहा कि जिन गरीब भाईयों बहनों को राशन नहीं मिलता था, उन्हें भी इसी माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में जिनके घर डूब गये थे, उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जायेगा।सांसद दिन रात जनता की सेवा के लिये तत्परता से जुटे हुए हैंमुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांसद ने कोरोना संकट काल और अतिवृष्टि के समय सक्रियता से कार्य कर किसानों से सतत् सम्पर्क बनाये रखा और हरसंभव मदद भी की।खाद्यान पर्ची के हितग्राहियों को किया राशन वितरणइस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खाद्यान पर्ची के पांच हितग्राहियों को अपने हाथों से राशन दिया।इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सलकनपुर देवी मंदिर टृस्ट के पूर्व अध्यक्ष महेश उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीर सिंह चौहान,नगर परिषद अध्यक्ष बीएल गौर, नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील गौर समेत प्रशासनिक अधिकारी कमिश्नर कविन्द्र कियावत, कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान आदि मौजूद रहे।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद रमाकान्त भार्गव