Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2020

1. जबलपुर एन एस यू आई के छात्रों ने आज नीट और जेईईई परीक्षा का बहिष्कार करने विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि कल से होने वाले एक्जाम को वो नही होने देंगे और विरोध करेंगे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने सांसद राकेश सिंह के निवास का आज घेराव किया और अपनी मांगों का ज्ञापन एस डी एम को सौपा।हालांकि सांसद सुबह दिल्ली रवाना हो चुके है।प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि यह सरकार छात्र विरोधी है,सांसद,विधायक अपनी मीटिंग तो ऑनलाइन करती है,लेकिन छात्रों के लिए सरकार बहुत बड़ा खतरा मोल ले रही है।अगर छात्र कोरोना से पीड़ित होगा तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी। बाईट पिंकी मुदगल, सौरभ गौतम,नेता देनप 2 रांझी गोकलपुर मेन रोड पर स्मार्ट सिटी ने कितनी गुणवत्ता के साथ काम करवाया है यह बरसात के बाद जमीन पर गिरे बिजली के नये पोल बयां कर रहे हैं। गोकलपुर मुख्य मार्ग पर करीब 80 बिजली के पोल बरसात में गिर गये हैं। 3 जबलपुर में कोरोना पीडि़त मरीजों को तनाव मुक्त रखने के लिए नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नई पहल की है, जिसके चलते अब कोरोना पेशेंट अब मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए है, जिसमें कैरम, लूडो, शतरंज व म्यूजिक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इनसे खेलकर कोरेाना मरीज अब तनाव मुक्त हो रहे हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ज्ञानोदय व सुखसागर कोविड केयर सेंटर, विक्टोरिया अस्पताल व मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होने मरीजों को रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने और उनके मनोरंजन के लिए शतरंज, कैरम, म्यूजिक व लूडो उपलब्ध कराने के लिए कहा था, कलेक्टर की पहल रंग लाई और अब मरीज अपने मन पसंद गेम खेल रहे है, जिससे उनके चेहरों पर भी रौनक दिखाई दे रही है। शहर में दो कोरोना मरीज आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। 4 शासकीय आयर्वेद कालेज जबलपुर में एक फिजियेथेरेपी प्रोफेसर की चर्चा जोर शोर के साथ चल रही है। दरअसल यह प्रोफसर साहब बिना अनुभव प्रमाण पत्र के लिये सरकारी आयुर्वेद कालेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक अधिवक्ता ने सुबूतों के साथ संभाग आयुक्त से डनहें निलंबित करने की मांग की है। डॉ का नाम रविकंात श्रीवास्तव है। वह मूलरूप से हरियाणा रोहतक के रहने वाले हैं। जिस विज्ञापन के तहत उनकी नियुक्ति हुई वह उस विज्ञापन की शर्तों को पूरा नहीं करते है। अधिवक्ता अनुराग नेमा ने कुछ सुबूत पेश किये हैं। 5 रांझी क्षेत्र स्थित पुरानी मोहनिया की पहाड़ी पर झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक ही परिवार की 13 व 6 साल की दो सगी बहनों की सुबह कुछ घंटे के अंतराल में मौत हो गयी। बड़ी बहन की तबियत बिगडने व उल्टी होने व मुँह से झाग निकलने पर विक्टोरिया ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। इसी तरह से कुछ देर बाद उसकी छोटी बहन की भी उसी स्थिति में मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में जहरीला कीड़ा काटने से मौत होना बताया जा रहा है। वहीं मौत को संदिग्ध मानकर जाँच की जा रही है और पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। 6 पनागर में रहने वाले एक सराफा व्यापारी से पैसो की माँग करते हुए गोली मारने की धमकी दी जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे व्यापारी रिषी सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पनागर में ज्वैलर्स की दुकान है। बीती रात एक व्यक्ति ने मोबाइल पर काल करके कहा कि व्यापारी से उसे पैसे चाहिए हैं और उसे उसके चाचा छुट्टन ने नंबर दिया है। उसने जब काल करने वाले से पूछा कि वह कहाँ पर है तो उसने कहा कि वह रिषी के घर के नीचे खड़ा है।जब उससे लेन-देन के संबंध में बात की तो उसने गोली मारने की धमकी दी और भाग गया। चाचा के घर आने पर उनसे जब इस संबंध में पूछा तो उनका कहना था कि उन्होंने किसी को नंबर नहीं दिया है। उसके बाद व्यापारी ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 7. गोरखपुर थाना क्षेत्र में मुख्य बाजार में देर रात असामाजिक तत्वों ने एक कपड़ा व्यापारी के घर पर बमबाजी कर दी। बम के धमाकों से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और बम के छर्रे लगने से एक युवक के पैरों में चोटें आ गई हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल में जुटी रही। बमबाजी की इस घटना के विरोध में आज गोरखपुर के कारोबारियेां ने अपनी दुकानें बंद रखीं। गौरतलब है कि कल रात साढ़े 10 बजे के करीब क्षेत्र के ही कुछ असामाजिक तत्व पहुँचे और हंगामा करते हुए उनके घर पर दो जिंदा सुअरमार बम फेंके, जिनके धमाके से लोग दहशत में आ गये। बम के छर्रे लगने से प्रथम गुप्ता के पैरों में चोटें आई हैं। सूचना पर पर पहुँची पुलिस को व्यापारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व शुभम रघुवंशी व उसके साथियों द्वारा क्षेत्र में मारपीट की गयी थी और लोगों को बम पटकने की धमकी दी गयी थी। इसी के चलते यह घटना घटित हुई। 8 एमपीईबी नयागाँव एरिया में तेंदुओं के लगातार मूवमेंट से वहाँ रहने वाले परिवार भारी दहशत में हैं। गत रात कारोबारी महेश केमतानी के घर में तेंदुआ घुसने के बाद एक प्रशासनिक अधिकारी के बँगले में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई पड़ीं। सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को यहाँ-वहाँ भागता देख गार्ड समझ गया कि आसपास कोई तेंदुआ है, जिसके कारण वह बँगले के गेट पर बनी चैकी के अंदर चला गया और टॉर्च से पेड़ पर लाइट मारी तो एक जवान तेंदुआ उसकी तरफ घूरते हुए गुर्रा रहा था, गार्ड ने चैकी के अंदर से ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया तो वह गायब हो गया। नयागाँव सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव का कहना है कि उनकी कॉलोनी में लगातार तेंदुए का मूवमेंट हो रहा है, वे लोग वन विभाग से लगातार इस बात की माँग कर रहे हैं कि वन क्षेत्र को जालियों से कवर्ड कर दिया जाए, ताकि वन्य जीव जंगली एरिया में ही सीमित रहें। 9 शहर मुख्यालय व आस-पास झमाझम बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। परियट नदी के जलचर बाहर निकलकर खेत-खदान, तालाब में पहुंच रहे हैं। ऐसी ही घटना में परियट नदी से मगर निकला और ग्राम मनियारी खुर्द-गुडगवां सड़क पर स्थित तालाब में पहुंच गया। लोगों ने रविवार की दोपहर 2 बजे मगर को तैरते देखा और डॉयल-100 को सूचना देकर वहां बुला लिया। बारिश के सीजन में जिले के परियट नदी से लगे गांवों में दहशत का माहौल बन जाता है, जहां बारिश के चलते नदी में पानी अधिक भर जाता है, जिसके कारण नदी में मौजूद मगरमच्छ गांवों की तरफ रुख करते हैं। जिससे ग्रामीणों में डर व्याप्त है। इन दिनों में परियट नदी से लगे कई गांवों में ेदहशत का माहौल बन जाता है, इसकी वजह ये है कि नदी में पानी अधिक होने के चलते मगरमच्छ नदी से बाहर निकल आते हैं। कई बार ये भी हुआ कि ये मगरमच्छ घरों तक आ जाते हैं। 10. पिछले सप्ताह हुई ताबड़तोड़ बारिश पर अब ब्रेक सा लग गया प्रतीत होने लगा है। बरसात का दौर थमने से नर्मदा नदी में एकदम से बढ़ा पानी धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा है। नर्मदा तट ग्वारीघाट में पानी अब काफी नीचे उतर गया है पर घाटों की सीढियों पर गंदगी एकदम से बढ़ गई है। सीढिया निकल आई हैं पर उन पर फिसलन बढ़ गई है। नर्मदा तट ग्वारीघाट में पानी बढने से डूब गये ज्यादातर मंदिर जो कि घाटों की सीढियों के बीच बने थे वे अब निकल आये हैं। इसी तरह नर्मदा की धार में बना नर्मदा मंदिर का शिखर अब नजर आने लगा है। हालांकि अब भी तीन किनारे पर तीन से चार सीढ़ी तक पानी है। बरसात का दौर थमने के बाद नर्मदा के घाटों में पानी तो नीचे उतर गया पर पानी उतरने के बाद अब सीढियों पर सिल्ट जमा हो गयी है। यह सिल्ट फिसलन भरी है। खास तौर पर नये बने उमा घाट में लोगों को जाने में काफी जोखिम उठाना पड़ रहा है। उमा घाट की नीचे वाली सबसे बड़ी और चैढ़ी सीढी पर बाढ़ के साथ बहकर आई सिल्ट जमा हो गई। यह सिल्ट साफ नहीं हो सकती क्योंकि इसी परत काफी मोटी है और चिकनाहट होने के कारण इसे साफ करना आसान नहीं है। 11. एलायंस क्लब की महिलाओं ने मॉं भारती क्लब के बैनर तले प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार घर ही गणेश उत्सव मनाया। गणेश के दसवें दिन क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन की अगुवाई में क्लब की करीब 50 बहनों ने घर ही गणेश भगवान का पूजन किया और सोशल मीडिया पर सचिव सुषमा बजाज, कैशियर उल्का साहू,प्रभा गुरू, सरिता कौरव, सीमा राजपूत, नीलम साहू, चंदना पाल, दीपा गुप्ता ने सहित क्लब की सदस्यों ने अपने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड़ किये। महिलायें अब घर पर ही गणेश विसर्जन करेंगी। 13 कोरोना काल के दौरान संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर पुख्ता कदम उठाए जाने को लेकर होशंगाबाद की महिला समाजसेविका की ओर से दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अपने फैसले में चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने कहा- ‘कोरोना काल में पुलिस और डॉक्टरों ने सराहनीय कार्य किए और सरकार ने भी प्रभावी कदम उठाए हैं। चूँकि कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से कई मामले लंबित हैं, इसलिए इस मामले पर आगे सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।’ होशंगाबाद की भावना विष्ट की ओर से 19 मार्च को दायर इस जनहित याचिका में कोरोना संकट के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में सरकार को आवश्यक निर्देश दिए जाने की प्रार्थना की गई थी। शासन की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव की दलीलों पर गौर करने के बाद युगलपीठ ने याचिका खारिज कर दी।