Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2020

अपने चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए सांसद नकुल नाथ ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । छिंदवाड़ा पहुचते ही सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सासंद नकुलनाथ सीधे पूर्व विधायक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी के घर पहुचे और शोक संवेदना व्यक्त की । इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में वे शामिल हुए । सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने मेरिट सूची में आए 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को लैपटॉप भी प्रदान किए । अपने प्रवास के दौरान सासंद नकुलनाथ ने भाजपा को जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने पर आड़े हाथों लिया सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा हजारों करोड़ के विकास कार्य छिंदवाड़ा जिले में शुरू कराए गए थे लेकिन सरकार बदलने के बाद भाजपा ने सभी विकास कार्यों को रोक दिया । सांसद नकुलनाथ के इस दौरे के दौरान कांग्रेस की नीति रीते से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के 400 युवा कार्यकर्ताओं सहित 500 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली । नकुलनाथ के युवा नेतृत्व को देखते हुए जिले के युवा उनसे प्रभावित हुए है । अपने इस दौरे में नकुलनाथ ने विभिन्न संगठनों जैसे युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक सेवादल जैसे संगठनों की 121 बैठक कर संगठन में नई ऊर्जा प्रदान कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले के कांग्रेस संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि मैं अपनी पूरी जवाबदारी से कह सकता हूं कि जिले का संगठन देश के अन्य संगठनों से बेहतर है। उन्होने कहा कि मेरा सपना था कि हमारा जिला प्रदेश में मेडिकल और शिक्षा के क्षैत्र में अग्रणी रहे और इसी का नतीजा है कि आज हमारे पास युनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज है। वहीं, कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक वर्मा के द्वारा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया और उनके एक साल की उपलब्धियों के फोल्डर का विमोचन हुआ