Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2020

बुधवार शाम को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। कृषि उपज मंडी सीहोर के पीछे फूटे तालाब में बुधवार की शाम को दुर्गा कालोनी निवासी प्रेम राठौर के 12 वर्षीय बेटे राज राठौर और ऐलम राठौर के 12 वर्षीय बेटे हर्ष की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों बच्चे दोपहर से लापता थे जिनकी तलाश उनके परिजन कर रहे हैं तभी प्रेम राठौर और कुछ लोग करौली माता मंदिर के समीप बने तालाब पर बच्चों की तलाश में पहुचे थे तालाब की मुंडेर पर राज की साईकिल और चप्पल को देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसडीएम आदित्य जैन, मंडी थाना प्रभारी डीएसपी अर्चना अहीर सहित रेस्क्यू दल पहुंचा था। कुछ स्थानीय तैराक बच्चों की तलाश में तालाब में कूदे और एक बच्चे को निकाला गया जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुचे मंडी पुलिस, होमगार्ड दल और एसडीआरएफ टीम ने तालाब में अन्य बच्चे की तलाश में रेस्क्यू चलाया करीब घंटे भर की तलाश के बाद दूसरे बच्चे को भी निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जिसे मृत बताया जा रहा है। मृतक बच्चे आपस रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में मातम फैल गया।