Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Aug-2020

नाटो के दो सदस्य देशों तुर्की और ग्रीस के बीच तेल को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है। अब दोनों ही देशों ने ऐलान किया है कि वे ग्रीस के क्रेटे द्वीप समूह के पास युद्धाभ्यास करेंगे। दोनों ही देशो के बीच भूमध्य सागर में मिले तेल और गैस के विशाल भंडार को लेकर विवाद पैदा हो गया है। तुर्की ने अन्य जहाजों को इलाके में चेतावनी जारी की है और कहा है कि वे वहां से दूर रहें। उधर, ग्रीस ने भी तुर्की के शोध जहाज के भेजने के ऐलान के बाद युद्धाभ्यास की घोषणा कर दी है। उधर, नाटो सदस्यों के बीच गहराते तनाव को कम करने के लिए जर्मनी अपने विदेश मंत्री हेइको मास को एथेंस और अंकारा भेजने जा रहा है। 2 अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए माहौल गरम हो गया है। सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रंप से लेकर बाइडन के निशाने पर भारतीय मूल के मतदाता हैं जो वहां बड़ी तादाद में मौजूद हैं। इस बीच भारतीय मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक विश्लेषक टोमी लाहरेन का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें उल्लू की तरह से श्बुद्धिमानश् बता दिया। 3 कश्मीर को लेकर सऊदी अरब और ओआईसी को धमकी देने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अब अपने बयान से पलट गए हैं। कुरैशी ने कहा कि सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच दिलों का रिश्ता है। उन्होंने सऊदी अरब के अपने 3 अरब डॉलर वापस मांगने को भी मीडिया अटकल बताकर खारिज कर दिया। कुरैशी के इस सुर में बदलाव सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के सऊदी अरब से खाली हाथ लौटने के बाद आया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दावा किया सऊदी अरब के साथ उनके संबंध पहले जैसे ही मजबूत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर पर सऊदी अरब के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। 4 स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक साल तक काम करने के बाद अब स्कूल लौट आई हैं। स्कूल लौटते ही ग्रेटा ने भारत में होने वाली जेईई-नीट 2020 परीक्षा को स्थगित करने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत के बच्चों को कोरोना संकट और भीषण बाढ़ के बीच में परीक्षा देने के लिए बैठने को कहना अनुचित है। मैं ऐसे बच्चों के परीक्षा को स्थगित करने के आह्वान का समर्थन करती हूं। स्कूल लौटने के बाद ग्रेटा ने कहा, मेरा एक साल का स्कूल का गैप अब खत्म हो गया है और फिर से स्कूल में वापस आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इसके साथ ग्रेटा ने अपने स्कूल बैग और साइकल की तस्वीर पोस्ट की है। बता दें कि जलवायु परिवर्तन पर यूएन में 16 साल की एक ऐक्टिविस्ट ने दुनियाभर के नेताओं को अपनी चिंताओं और सवालों से झकझोर दिया था। 5 उत्तर कोरिया के सैन्य तानाशाह किम जोंग उन के कोमा में चले जाने की अटकलों के बीच देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। किम जोंग उन के कोमा में जाने की खबरों को उस समय और हवा मिली जब उत्तर कोरिया ने अपनी वेबसाइट पर स्मोकिंग को लेकर नई सलाह जारी की है। किम जोंग चेन स्मोकर हैं और लोगों को स्मोकिंग को छोडने की सलाह दी गई है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि किम जोंग उन लंबे समय तक कोमा में रह सकते हैं, इसको देखते हुए उनकी बहन किम यो जोंग के सत्ता पर काबिज होने की अटकलें तेज हो गई हैं। 6 इजरायल के यवने शहर में एक खजाना पाया गया है। इसमें सोने के बने अत्यंत दुर्लभ 425 सिक्के मिले हैं जो करीब 1,100 साल पुराने बताए गए हैं। इजराइल के पुरातत्वविदों ने इसके बारे में बताया। हाल में उन्हें यवने शहर के पास रक्षित संपत्ति की खुदाई के दौरान शुरुआती इस्लामी काल के सोने के सिक्कों का खजाना मिला है। देश के पुरातत्वविदों-लियात नादाव-जिव और एली हद्दाद ने एक संयुक्त बयान में कहा कि खुदाई में 425 सिक्के मिले हैं जो पूरी तरह सोने से बने हैं।