Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Aug-2020

1 कोरोना महामारी के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। ट्रांसपोर्ट बबल फ्लाइट्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करते हुए यात्रा के मानकों के बारे में जानकारी दी गई है। नए एसओपी के मुताबिक भारत आने वाली फ्लाइट में यात्रा करने के लिए यात्रियों को अपना सारा खर्च खुद उठाना होगा। पहले 14 दिनों के क्वारंटीन में रहने के लिए 7 दिन का खर्च सरकार और बाकी बचे दिनों का खर्च सरकार उठाती थी। 2 भारत में कोविड-19 के मामले 31 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। मंगलवार को 60,975 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 24 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,67,324 हो गए हैं, जिनमें से 7,04,348 लोगों का उपचार चल रहा है और 24,04,585 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आंकड़े के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.92 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.84 फीसदी है। वहीं, 22.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 3 उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को प्रशांत भूषण के 2020 आपराधिक अवमानना मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले सुनवाई के दौरान अदालत ने न्यायपालिका के खिलाफ ट्वीट पर खेद व्यक्त नहीं करने के अपने रुख पर श्विचार करनेश् के लिए कार्यकर्ता-वकील भूषण को 30 मिनट का समय दिया। इसके बाद अदालत ने भूषण के वकील से उनके मुवक्किल को क्या सजा दी जानी चाहिए इसपर विचार मांगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई सजा नहीं दी जानी चाहिए। 4 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती नजर आ रही है। सुशांत ने फांसी के फंदे को बनाने के कथित रूप से कॉटन से बने जिस कुर्ते का इस्तेमाल किया था, उसकी टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कपड़ा 200 किलो तक वजन उठा सकता है, जबकि सुशांत का वजन 80 किलो था। पहले कहा जा रहा था कि यह कपड़ा सुशांत का वजन नहीं सह सकता था। कपड़े के रेशे और सुशांत की गर्दन पर मिले रेशे एक जैसे हैं। सुशांत के कमरे की सामने आई नई तस्वीर में दो चीजें हैं। एक- पंखे से लटकता कटा हरे रंग का कुर्ता और दूसरी- एक बाथरोब बेल्ट। इससे यह शक हो रहा कि सुशांत ने कुर्ते से फांसी लगाई या बाथरोब की बेल्ट से उनका गला घोंट कर हत्या कर दी गई।