Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Aug-2020

आष्टा बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही सीहोर जिले के नदी नाले उफान पर है। बीती रात झमाझम बारिश से आष्टा की पार्वती नदी और पपनाश नदी पुल से 5 फिट ऊपर बह रही है इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सीहोर पुलिस कप्तान एसएस चौहान ने मोर्चा संभाला और सीहोर सहित आष्टा के डूब प्रभावित छेत्रो का दौरा कियारात भर हुई बारिश के बाद आष्टा की पार्वती और पपनाश नदी पुल के ऊपर से निकल रही है।पुलिस प्रशासन ने दोनो और से बेरिकेड लगाकर आवाजाही बंद कर दी है ।वही सीहोर पुलिस कप्तान एसएस चौहान भी आष्टा पहुंचे और पपनाश नदी और पार्वती नदी का दोनो और से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और थाना प्रभारीयो को उचित दिशा निर्देश दिये