Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Aug-2020

जरूरी सुविधाओं के नाम पर ठग रहे प्लाट बेंचने वाले बिल्डर: वार्ड परिक्रमा के दौरान वार्ड नंबर ५ में विकास कार्यो के दावे हवा-हवाई बालाघाट में वार्ड परिक्रमा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि ईएमएसटीवी ने नगर के सभी वार्डो की परिक्रमा शुरू की है, इसमें पार्षद और नगर पालिका परिषद के उन दावों की कलई खुल रही है जिसमे दावा किया जाता है कि विकास कार्य में कोई कसर नही रखी गई है। कुछ इसी तरह का नजारा वार्ड नंबर ५ की परिक्रमा के दौरान सामने आया। ओपनिंग पीटूसी, नरेंद्र जायसवाल वीओ १- यह है वार्ड नंबर पांच, जहां पर ज्यादा मध्यम और आर्थिक रूप से मजबूत लोगों की संख्या ज्यादा है, इस वार्ड में सबसे ज्यादा नाली और खाली प्लाटों के कारण बनने वाली समस्या है। बाईट- १, २ वार्ड वासी वीओ- २ कहने को वार्ड में ज्यादा समस्या नही हैं लेकिन यहां पर तेजी से प्लाटिंग तो की गई लेकिन नियमानुसार बिल्डरों ने न तो सड़क और न ही नाली एवं लाईट की व्यवस्था की है जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाईट- ३, ४ वार्ड वासी वीओ- ३ कार्यकाल समाप्त कर चुके पार्षद अपनी पीठ थपथपाते हैं हुये कहते हैं कि उन्होंने विकास कार्यो में कमी नही रखी है, जिसमें पेयजल समस्या हल की है, वहीं दूसरी तरफ वार्ड में सामुदायिक भवन और खेल मैदान तक नही हैं। बाईट ५, ६ क्षेत्रीय पार्षद