Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Aug-2020

1 जबलपुर स्थित बरगी के समीप टेमर फॉल में पिकनिक मनाने गए दो लड़के डूब गए, दोनों को डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी, 2 रक्षा बंधन के पावन पर्व इस बार हर वर्ष की तरह का उत्साह नजर नहीं आया। इसका कारण रहा कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन के साधनों का उपलब्ध नहीं होना। रक्षा बंधन जिन बहनों के भाई शहर में ही रहते उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने रक्षा बंधन की रस्म पूरी की। 3 कोरोना के इस दौर में जबलपुर में सब्जी विक्रेता के आर्थिक हालात कुछ इस कदर बिगड़े की उसने जिन्दगी को छोड़ मौत को गले लगा लिया।दरअसल ये चंद्रशेखर बंशकार नाम का सब्जी विक्रेता रविवार को शोभापुर रेल्वे फाटक पहुंचा और रेल ट्रैक से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 4 प्रेम सागर चैकी अंतर्गत रविवार की रात्रि को दीवार गिरने से एक 8 वर्ष के युवक की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस को स्थानीयजनों ने बताया कि 8 वर्ष का निखिल चैधरी शाम के वक्त नहा रहा था, तभी नहाते वक्त अचानक से दीवार गिरी और वह भी गिर गया। जिसके चलते सिर पर शरीर के अन्य अंग में गंभीर चोट आ जाने के कारण वह मृत हो गया। 5 कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी भरत यादव ने अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में 31 जुलाई की शाम 7 बजे से लागू किये गये विराम को सफल बनाने में दिये गये सहयोग के लिये नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने के उद्देश्यों से अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट के विराम की अवधि कल सोमवार 3 अगस्त को प्रातरू 5 बजे तक रही। 6 बहोरीबंद तहसील में शाम 3रू30 बजे के लगभग अचानक आसमान से तेज गरज के साथ बिजली गिरने से खेत में कार्य कर रहें युवक इसकी चपेट में आने से दहशत में चक्कर खाकर गिर पड़ा । जैसे ही युवक गिरा आसपास के लोगों ने उसे तत्काल घर लेकर आ गये । प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि बहोरीबंद ग्राम पौड़ी पिपरिया मैं आकाशीय बिजली की धमक से खेत में काम कर रहा एक किसान घायल हो गया हैं । 7 अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के जबलपुर से विश्व हिन्दू परिषद द्वारा समन्वय सेवा केंद्र में शाम 5 बजे मां नर्मदा का जल एवं माटी का पूजन अर्चन कर जबलपुर संत समाज को सौंपा गया ताकि यह जल और माटी अयोध्या जी में राम जन्मभूमि पर बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण कार्य में मिलाया जाए। 8 जबलपुर में अधिकारी के निर्देश पर ट्रांसफार्मर का डीओ फ्यूज लगाने के दौरान विद्युत कर्मी 11000 वोल्टेज का करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ह। 9 कोरोना का संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है, कोरोना के इलाज को लेकर उतनी ही लापरवाही सामने दिख रही है। अब तो आइसोलेशन सेंटर्स में भर्ती कोरोना मरीजो पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। वहां रहने वाले मरीजो के खाने व दवा देने में भी गजब की लापरवाही उजागर हो रही है। उसी का जीता जागता उदाहरण है, नर्मदा रोड निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग जिनकी अस्पताल के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। 10 तिलवारा थानांतर्गत चूल्हा गोलाई नारायणपुर के पास नहर में नहाते समय डूब गया। गुम इंसान कायम कर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम से उसकी सर्चिंग शुरू कराई। उसकी लाश जोधपुर पड़ाव के पास उतराती हुई मिली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।