Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Aug-2020

अवैध रेत के स्टाको को प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में एसडीएम दिनेश तोमर एसडीओपी प्रकाश मिश्रा नायब तहसीलदार अजय झा और पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक की नसरुल्लागंज तहसील में रेत को लेकर बड़ी कार्रवाई। एसडीएम तोमर ने मोर्चा संभाला है तभी से रेत माफियाओं के माथे पर चिंता की लकीर देखी जा रही है क्योंकि एसडीएम द्वारा कभी भी कहीं भी कार्रवाई देखने को मिल रही है। और ऐसा ही मामला आज नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम छिपानेर में रेत का लाखों रुपए का स्टॉक उठाकर सरकारी मंडी में शिफ्ट कराया है नसरुल्लागंज तहसील की अभी तक की मानो तो सबसे बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है क्योंकि ग्राम छिपानेर में और चोरसा खेड़ी में रेत माफिया बहुत ज्यादा सक्रिय होने के बाद और जगह जगह रेत माफियाओं द्वारा प्रशासन और आम लोगों पर प्राण घातक हमला करने को उतारू हो रहे थे सूत्रों की माने तो इसी को देखते हुए प्रशासन आंख मसलते हुए नींद से जागा है अगर प्रशासन इसी तरह की कार्रवाई करता रहा तो नर्मदा का सीना चलनी करने से बज जाएगा और रेत माफियाओं के जो हौसले बुलंद थे वह वहीं के वहीं सिमट कर रह जाएंगे। रेत माफिया के बढ़ते आतंक के बाद एक्शन में आया जिला प्रशासन, छीपानेर घाट पर कर रहे बड़ी कार्यवाही लंबे समय के बाद नींद से जागा जिला प्रशासन, 2 जेसीबी एवं आधा दर्जन डंफर की मदद से हटाया जा रहा है अवैध रेत का स्टाक मौके पर जिला खनिज अधिकारी एसडीएम एसडीओपी एवं पुलिस बल मौजूद लंबे समय से कर रहे थे अवैध रेत का स्टाक, शासकीय अभिरक्षा में मंडी में खाली कराई जा रही रेत