Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jul-2020

बालाघाट में रिंग रोड के प्रस्ताव का जमकर विरोध हो रहा है। क्योंकि जहां यह रिंग रोड का निर्माण होना है वहां हजारों हरे भरे पेड़ लगे है। जिन्हें काटने का प्रस्ताव है, इन पेड़ों को बचाने के लिये कई संगठन आगे आये हैं। वहीं, बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन और प्रशासन ने विरोध को देखते हुये यहां से बनने वाली रिंग रोड की योजना को ठंडे बस्ते मे डालने का भरोसा दिलाया है। इस पूरी समस्या के लिये कांग्रेस और दूसरे स्वयं संगठनों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं। 2 सरकार जगाओं सप्ताह के अंतर्गत श्रमिकोंं ,विद्युत एंव परिवहन उद्योग की समस्याओ को लेकर मंगलवार को बिजली कर्मचारी महासंद्य के द्वारा मोटरसाईकिल रैली निकाली गई। जो शहर का भ्रमण करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुची जहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया । इस संबध मे बताया गया कि श्रम कानूनों का निलंबन करने और कई राज्यों मे काम के घंटे को बढ़ाया जाने का विरोध और सार्वजनिपक क्षेत्र का निजीकरण बंद करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 3 जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपरवाही के ड्राईवर महीपाल और उसके परिवार के चार एवं उनके संपर्क में आये और चार लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनके संपर्क में आये छपरवाही, चिखलाझोड़ी, उकवा के करीब 40 लोगो को सीनियर छात्रावास कन्या एवं बालक उकवा में क्वोरोंटाईन कर डॉ अरुण बिसेन डॉ शिव पटले एवं डॉ अवस्थी के द्वारा सैम्पल लेकर रिपोर्ट के लिए भेजे गये है । डॉ बिसेन ने बताया की इनकी रिपोर्ट दो दिन में आ जायेगी जिसके बाद ही कोरोना संक्रमितों की सही संख्या का पता चलेगा । बालाघाट। जिले में 6 मरीजों रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई है। पाजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 52 हो गई है। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए बुढ़ी स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय के अनुसार दो मरीज मलाजखंड के हैं और धनबाद झारखंड से आए हैं। वही चार मरीज में से एक मरीज किरनापुर -परसाटोला, दूसरा मरीज किरनापुर का है। शेष मरीज कटंगी तहसील के ग्राम सावरी के पिता-पुत्र है जो पालघर मुंबई से आये है। 5 बैहर चौकी वार्ड न 4 की निवासी कांता बाई भुरे ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड मे नाम जुडवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। उसने बताय कि वह कई माह से अपने पति से अलग रहकर अपना जीवन यापन करती है। उसका गरीबी रेखा का कार्ड नही होने के कारण उसे पेट भरने के लिए किसी प्रकार का राशन उपलब्ध नही हो पाता। 6 एनआरसी और सीएए के विरोध में आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमों को हटाया जाने और तत्काल रिहा करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। उन्होने बोला कि प्रजातंत्र मे सरकार की नीतियों के विरोध मे आंदोलन करने का भारत के हर नागरिक को मौलिक अधिकार है। 7 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 27 जुलाई को कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। जिसमें दर्शाना उमरवार के फेल होने से उसने घर में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जहां उसकी मौत हो गई । 8 ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ वासु क्षत्रिय का नागपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया । वह पिछले कईदिनों से बीमार चल रहे थे। जिनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए समाज सेवी जेम्स बारीक ने बताया की डॉ वासु ने उकवा का नाम रौशन किया है ।विषम परिस्थितियों में मेडिकल की पढ़ाई पास की और बीएमओ के पदपर रहकर उकवा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी । डॉ वासु का अंतिम संस्कार शुक्ला गड्डा मोक्षधाम में किया गया । अंतिम शव यात्रा में सामिल होकर परसवाड़ा बीएमओ डॉ हरीश मसराम डॉ मदन मेश्राम डा एन एस कुमरे डॉ उमेश डहाटे सहित समस्त मेडिकल स्टाफ ने शोक व्यक्त किया ।