Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jul-2020

1 कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है और अब ये जेलों में कैदियों और स्टाफ तक जा पहुंचा है. इसे देखते हुये प्रदेश सरकार ने जेलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है.प्रदेश में अब पुलिस कस्टडी और न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले कैदियों का कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा. 2 पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कोरोना को पटकनी दे दी है। कोरोना को हराने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है, वे जल्दी ही जबलपुर वापसी करेंगे। जानकारी मिली है कि घनघोरिया अभी तीन से चार दिन दिल्ली में रहेंगे। लखन घनघोरिया ने ईएमएसटीवी को बताया कि वे अब पूणर्रू स्वस्थ्य हैं और जल्दी ही जबलपुर लौटकर जनता की सेवा में जुटेंगे। 3 शराब ठेकेदार पुलिस की आंखों में धूल झोंकने शटर काटकर ऐसी छोटी सी खिड़की बना ली है जिससे रातभर दुकानदार शराब बेच सकता है। जिसे शराब चाहिए वह शटर में हाथ मारकर डिमांड करे और पैसा दे फिर उसे शराब मिल जाती है। सोमवार की रात जिसने भी यह दृश्य देखा वह चैंके बिना नहीं रह सका। एक दुकान में खिड़की से रातभर शराब बेची जाती है। 4 वारंटी अभियान के तहत बेलबाग पुलिस ने बाई का बगीचा क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आई। बाद में पुलिस को खबर मिली कि जिस वारंटी को पकड़ा है वह कोरोना पॉजिटिव है तो पुलिस ने आनन-फानन में वारंटी को अस्पताल पहुंचाया अब पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 5 बिल्डर द्वारा भाजपा नेत्री पर हमला का मामला ठण्डा भी नहीं पड़ पाया था कि सोमवार की रात्रि उसी बिल्डर संजय भसीन ने अपने दो पुत्रों कशिश और अंकित के साथ एक घर में लगी जाली तोड़कर विरोध करने पर घर पर अपने बीमार पति के साथ रह रही महिला पर हमला बोल दिया। कल रात बिल्डर संजय भसीन ने अपने दो बेटों कशिश और अंकित के साथ उनके घर आया और घर के बाहर लगी जाली तोड़ दी और उनसे मारपीट की। 6 बेलबाग पुलिस पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर शुभम सोनकर को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की खबर पर घेराबंदी करके गांजा तस्तकर शुभम सोनकर को पकड़कर उसके कब्ज से करीब सवा लाख का गांजा जब्त किया है। शुभम के खिलाफ थाने में पहले भी गांजा तस्करी के तीन मामले दर्ज किया जा चुके हैं। 7 कहा जाता है कि लालच बुरी बला,लेकिन बावजूद उसके लोग लालच में पड़कर अपनी जमा पूंजी से लेकर सब कुछ गंवा रहे है,जबलपुर में थोड़ी सी लालच सेना से रिटायर्ड फौजी को उस वक्त महंगी पड़ गई,जब उसे लंदन की फैक्ट्री में निवेश करने पर हर सप्ताह 5 फीसदी और माह में 20 प्रतिशत तक ब्याज दिलाने का लालच देकर नटवरलाल बाप बेटे की जोड़ी ने सेना के एक रिटायर्ड फौजी के साथ मिलकर 23 लाख रुपए ठग लिए। 8 जबलपुर के मदनमहल चैक में आज कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें जागरूकता फैलाई गई। जूनियर आर्टिस्ट समिति,मोक्ष और रेडक्रास समिति के माध्यम से हुए इस आयोजन में सीख दी गयी कि लोग घर पर रहे और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करें। 9 जबलपुर में कोरोना पाजिटिव मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना वायरस से सक्रमण के लगातार सामने आते जा रहे मामलों के बाद शहर में जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या 1063 हो गई है. सोमवार की देर रात मिली जांच रिपोटर््स में कोरोना के नौ नये मामले सामने आये हैं. 10 बाजनामठ वेलफेयर सोसायटी के द्वारा निरंतर समाजसेवा व पीडि़त मानवता की सेवा के लिए काम किया जाता है। इसी के तहत सोसायटी के द्वारा पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया और समाज के हर वर्ग को पौधा रोपण करते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण बनाने की अपील की। इसके लिए उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए जल संरक्षण, प्रकृति का संरक्षण और पेड पौधो का संरक्षण करना अति आवश्यक बताया। 11 20 जुलाई को नगर निगम जोन क्रमांक-14 का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद संभागीय अधिकारी विपिन गुप्ता द्वारा जोन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जोन आज से खुल गया है।