Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jul-2020

1 जबलपुर में कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण के नये मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. शनिवार की सुबह मिली जांच रिपोटर््स में 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 973 पर पहुंच गयी है.हालांकि राहत की बात है कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 644 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. 2 नागपंचमी पर इस बार शहर की गलियों में सपेरों की बीन सुनाई नहीं दी पर व्हीकल फैक्ट्री के पास स्थित शोभापुर पहाड़ी में नाग-नागिन का आलिंगनबद्ध जोड़ा नजर आया। जैसे ही यह खतर इलाके में फैली वहां भीड जमा हो गई। लोगों का कहना है कि यह नाग नागिन का जोड़ा यह लंबे समय से हैं और लोगों ने इस जोड़े को कई बार इस तरह आलिंगनबद्ध होते देखा है। 3 सीबीआई ने आज मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित एक बैंक के दो कर्मचारियों को दलाल सहित बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सीबीआई जबलपुर के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक टेंडर्स संचालक राजकुमार साहू को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया गोटेगांव की शाखा में अपने खाते की लिमिट बड़वानी थी। इसके लिए कृषि शाखा के मैनेजर अनुराग बसेरिया और पराग नंदनवार ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा बीस हजार में तय होने पर सीबीआई ने इन दोनों अधिकारी सहित दलाल मोहन सिंह लोधी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 4 अधारताल स्थित देना बैंक में ग्राहकों की जमा धनराशि का बड़ा घपला सामने आया है। बैंक से जुड़े लोगों ने ही अपनी गोपनीय आईडी का प्रयोग कर ग्राहकों की एफडी राशि दूसरे खातों में ट्रांसफर कर पैसों का बंदरबांट कर लिया। ये रकम लाखों की है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने इस मामले में बैंक से जुड़े अधिकारियों सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 5 मदनमहल थानांतर्गत गेट नम्बर चार के पास बीते 19 जुलाई की रात हुई लूट का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। आरोपियों ने पीडि़त से मोबाइल बात करने के बहाने मांगी थी और फिर स्पीकर पर बात कराने के दौरान छीन कर फरार हो गए थे। पीडि़त आरोपियों में एक को पहचानता था। पुलिस ने तीन लुटेरे सहित मोबाइल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया। चारों के पास से लूटा गया मोबाइल, दो बाइक, चाकू जब्त किया। तीनों लुटेरों पर कई थानों में अपराध दर्ज हैं 6 19 साल के नौजवान रेलकर्मचारी पवन पाठक की करंट लगने से मृत्यु के मामले को पमरे के महाप्रबंधक एसके सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (जेएजी) स्तर के तीन अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये हैं. वहीं इस घटना के बाद से एसएसई राहुल गोयल को रेल प्रशासन ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है 7 जबलपुर स्थित बरेला रोड पर तेज गति से आ रहे 407 ट्रक ने स्कूटी सवार सोनीलाल चैधरी व जयराम गौंड़ को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में सोनीलाल की मौके पर मौत हो गई, वहीं जयराम की मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया, जिससे कुछ देर के लिए जाम के हालात निर्मित हो गए थे. 8 स्वयं को भद्रकाली का पुजारी कहकर मात्र एक नारियल से ही सारी समस्याओं का समाधान करने का दावा करने वाले पंडा संजय उपाध्याय को संजीवनी नगर पुलिस ने बलात्कार के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है। उन पर विजय नगर की एक महिला ने आरोप लगाया है कि बीते साल वह पंडा के पास अपनी परेशानी लेकर गई थी जहंा पंडा उसे नशीला पानी पिलाकर बेहोश कर दिया और उसकी इज्जत लूटकर वीडियो बना लिया और बदनाम करने की धमकी देकर उससे रकम वसूली तथा कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। फिलहाल संजय पंडा पुलिस की हिरासत में है। 9 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपकर आगामी परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की गई परिषद के महानगर मंत्री सर्वम सिंह राठौर एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि कोरोना काल के कारण संपूर्ण देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है वही छात्रों में भी परीक्षा शुल्क को लेकर चिंता बनी हुई है ऐसी परिस्थिति में विश्वविद्यालय को छात्र हितों में परीक्षा शुल्क माफ करना चाहिए। 10 सुदर्शन वाहिनी कट्टर हिंदू संगठन जबलपुर मध्य प्रदेश के द्वारा महिला मोर्चा जिला मंत्री सीता चक्रवर्ती के नेतृत्व में गोरखपुर थाना स्टाफ को सुदर्शन वाहिनी कोरोना फाइटर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । गोरखपुर समस्त थाना स्टाफ के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य इसको देखते हुए सुदर्शन वाहिनी संगठन के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया गया।