Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jul-2020

1 नगर एवं नगरीय क्षेत्र के आसपास मोबाइल कंपनियों द्वारा लगाए जा रहे टावर को लेकर वार्ड वासी एवं ग्राम वासियों का लगातार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चलता जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यालय से निकट ग्राम कोसमी के वार्ड नंबर ११ एवं १२ में मोबाइल टावर कंपनी द्वारा रहवासी क्षेत्र में टावर लगाया जा रहा है जिसके लिए ना पंचायत की अनुमति ली गई है ना कि वार्ड वासियों की भी अनुमति ली गई है । 2 जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोंडुन्दा कला मे इन दिनों सरपंच और सचिव की हठधर्मिता की वजह से ग्रामीणो को इसका दंश भोगना पड़ रहा है। ग्रामीणो की माने तो विगत 5 वर्षो मे सरपंच और सचिव के द्वारा किसी प्रकार का विकास कार्यो ग्राम मे नही कराया बल्कि सडक़ को भी कागजो मे दर्शाकर राशि का आहरण कर लिया। वही दूसरी ओर ग्राम मे शौचालय भी टूट फूट गए है नाली साफ सफाई नही की गई। जिसको लेकर ग्रामीणो ने शिकायत दर्ज कराई है। 3 तहसील मुख्यालय परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के मुर्तिकारो को अब गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर केवल घरों मे स्थापना करने व सार्वजनिक तौर पर अब गणेश मुर्तियो की स्थापना नही करने के सरकारी आदेशों के बाद मुर्तियां बनाकर उनसे अपना जीवन यापन करने वाले मुर्तिकारो के सामने लाकडाउन के बाद अब रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है । क्षेत्र के ऐसे मुर्तिकार जो पहले तीन चार माह का समय देकर गणेश चतुर्थी के पुर्व जो मुर्तियो का निर्माण करते थे वे लाक डाउन के बाद अब सीमित संख्या मे ही मुर्तियो का निर्माण करने को मजबूर है 4 लांजी थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों मे अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोडक़र चोरी करने की वारदात की घटना घटित होने लगी थी। जिस पर पुलिस ने चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी करते हुए ४ आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की सामग्री जप्त करने मे सफलता हासिल की। जानकारी अनुसार बताया गया कि गत वर्षे में ग्राम बिसोनी,दूल्हापुर व इटोरा में घरों मे रात्री के समय अज्ञात नकबजनों के द्वारा घरों का ताला तोडक़र आलमारी का ताला तोडक़र सोने चांदी के गहने एवं नगदी रुपयों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। 5 नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के तत्वाधान में दिनांक २४ जुलाई को पर्यावरण संरक्षण महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रंजना वैध , सचिव शीला पटले के द्वारा ग्राम पंचायत , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद,वन विभाग ,पुलिस प्रशासन एग्राम युवा शक्ति समिति एवं सहकारी समिति के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। 6 तिरोड़ी-थाना तिरोड़ी में शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे चिट फण्ड कंपनीयो द्वारा धोकाधड़ी, स्व सहायता समूह द्वारा धोका धड़ी,स्व सहायता समूह के नाम पर नोकरी लगवाने एवं अन्य किसी भी तरह की धोका धड़ी से संबंधित विषयों पर आमजन द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवाने एवं उक्त शिकायतो का निवारण पुलिस एवं संबंधित विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएगी इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील तिरोड़ी थाना प्रभारी ने की है। 7 आज को सूचना पाकर परिक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ कांबले उत्तर उकवा सामान्य परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र का अमला ग्राम पाथरी संपत के घर पहुंचा जहां पर देखा गया कि एक बड़ा अजगर सर्प घर में घुसा हुआ है जिसका रेस्क्यू वन विभाग की टीम द्वारा किया गया । रेस्क्यू के बाद नाप कर पाया गया कि अजगर की लंबाई 12 फीट है । अजगर स्वस्थ्य अवस्था में है। वन विभाग के द्वारा अजगर को सुरक्षित ले जाकर घने जंगल में छोड़ा गया।