Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jul-2020

1 केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहनिया में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिये चिन्हित भूमि का मंगलवार को कलेक्टर भरत यादव ने विधायक अशोक रोहाणी की मौजूदगी में निरीक्षण किया। श्री यादव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को करीब साढ़े 6 हेक्टेयर रकवे की इस भूमि के उद्योग विभाग को हस्तांतरण में आ रही सभी रुकावटों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं। 2 जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया ,, 3 मदन महल की पहाड़ी स्थित ठाकुरताल इलाके के में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ अब आयुध निर्माणी के इलाके में देखा गया है। ईडीक के रहवासी इलाके में आज तेदुआ काफी देर तक चहलकदमी करने के बाद घनी झाडियो में गुम हो गया। तेंदुआ इस इलाके में अक्सर नजर आ जाता है। वन विभाग को तेंदुआ दिखने की सूचना दे दी गई और वन कर्मचारी गश्त पर तैनात हो गये हैं। 4 अगर प्रशासन के द्वारा किसी व्यक्ति को होम कवारन्टीन किया गया है और ऐसा व्यक्ति होम कवारन्टीन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो उनके विरुद्ध प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में प्रकाश में आया है। जिसमें होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने आज सगड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव के नजदीकी संपर्क वाले व्यक्ति पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। 5 दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट में जबलपुर शहर की तीन सड़क और पांच चैराहों को भी संवारा जाएगा। साथ ही मार्ग की सड़कों के दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम को अंडरग्राउंड किया जाएगा। बिजली के केबल से लेकर संचार कम्पनियों के केबल के लिए यूटिलिटी डक्ट बनाई जाएगी। डक्ट की ऊ परी सतह का उपयोग फु टपाथ के रूप में किया जाएगा। 6 कुंडम थाना क्षेत्र में शहपुरा रोड के पास कार व पिकअप में हुई भिड़त में कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि ड्राइवर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।झघटना के बाबत कुंडम टीआइ प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि शहडोल निवासी संदेश दुबे (23) मंगलवार की सुबह ड्राइवर उमरिया निवासी प्रसन्न निगम (26) के साथ कार से शहडोल से जबलपुर आ रहे थे। कार लगभग 12.30 बजे भौंकादेवरी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। 7 जबलपुर में लॉक डाउन के दौरान भानतलैया क्षेत्र में कांग्रेस पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र सोनकर की हत्या के आरोपी मोनू सोनकर के खिलाफ अब एनएसए की कार्यवाही की गई है. इसके अलावा जीवन उर्फ इरफान अली के खिलाफ भी एनएसए की कार्यवाही की गई है, इरफान अली को भी नरसिंहपुर जेल में निरुद्ध कराया जा रहा है. 8 जबलपुर से लोकसभा सांसद व पूर्व मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें फिर से लोकसभा में पार्टी का चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) बनाया गया है, वहीं राज्यसभा मेें भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को मुख्य सचेतक बनाया गया है. 9 जबलपूर में कोरोना पॉजिटीव केसो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीँ सोमवार की देर रात को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज और आने से संख्या 868 हो गए है संक्रमण से अब तक जिले में 22 लोगो की जाने जा चुकी है। जिले में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसी के विपरीत कोरोना संक्रमण के मरीज स्वास्थ्य हो रहे है। जिले अभी तक कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य होने वाले मरीजो की संख्या 518 हो गई है। जबलपूर में कोरोना संक्रमण के अभी तक 328 एक्टिव केस मौजूद है। 10 प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु रोकेा टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सड़क पर बिना मास्क पहने निकलने वालों और मॉस्क सही ढंग से न पहनने वालों को रोका टोका जा रहा है। इस अभियान का गति देने एक नाटक भी आज किया गया। 11 प्रदेश सरकार और शराब कारोबारियों के बीच चले विवाद पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को राहत देते हुए कहा है कि पूर्व में आवंटित ठेकों के लिए पुनरू ऑकशन की जरूरत नहीं है. ठेकेदार चाहे तो सरकार के समक्ष ठेके की अवधि दो माह के लिए बढ़ाए जाने का आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार ने पहले ही स्वीकृति दे रखी है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा शराब ठेकेदारों की याचिकाओं पर बुधवार 22 जुलाई को फैसला सुना दिया. मुख्य न्यायाधिपति एके मित्तल एवं न्यायाधिपति विजय कुमार शुक्ला की अदालत ने अंतिम फैसला पारित किया