Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jul-2020

इछावर तहसील मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पर स्थित मिनी पचमढ़ी धाम कालिया देव स्थित है। कालिया देव धाम प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस स्थान की विशेषता यह है कि यहां से एक नदी प्रवाहित होती है जिसका नाम है सीप नदी। इस स्थान को प्रदेश का मिनी पचमढ़ी धाम भी कहा जाता है। कालिया देव धाम का कुंड उस कुंड में करीब 100 फीट ऊपर से झरना का पानी गिरता है बताया जाता है कि इस कुड की अथाह गहराई का अंदाजा आजतक कोई नहीं लगा पाया है। हरियाली की चादर ओढे आच्छादित वन के बीच स्थित यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां बडी संख्या में श्रद्धालु भूतड़ी अमावश्या को स्नान करने के लिए आते हैं।