Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jul-2020

1 प्रदेश के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक लखन घनघोरिया का निमोनिया बिगड़ गया हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें आज एयर एम्बुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। विधायक घनघोरिया को सर्दी.खांसी और छाती में दर्द की शिकायत होने पर रविवार की रात स्थानीय जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कोविड 19 के तीन बार सेम्पल लिए गए। तीनों रिपोर्ट्स निगेटिव आई फेफड़ों में संक्रमण है। इसलिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। 2 प्रदेश में बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण पर रोक हटाने से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान इंकार कर दियाण् आगामी आदेश तक सरकारी नौकरियों में 14 प्रतिशत आरक्षण ही दिया जाएगाण् बढ़े हुए 27 प्रतिशत के आरक्षण पर अभी रोक बनी रहेगी इस मामलें की अगली सुनवाई अब 3 हिन्दू सेवा परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार रविवार को श्रावण मास के पावन अवसर पर गुप्तेश्वर महादेव भगवान का 11 लीटर गाय दूध से महादुग्धाभिषेक किया गया। मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक करते हुए जयकारों के साथ यह अनुष्ठान किया गया। महादुग्धाभिषेक करने से भगवान प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण करते हैं इस बार यह प्रार्थना की गई है कि भारत वर्ष में फैले कोरोना वैश्विक महामारी से जल्द ही सबको मुक्ति मिलेध्कोरोना से बीमार मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो। 4 पुलिस अब षिकायतो का निराकरण जन शिकायत निवारण शिविर लगाकर करेगी। थाना गोहलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश अनुसार शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम अधारताल ऋ षभ जैन तथा तहसीलदार संदीप जायसवाल के न्यायालय से जारी नोटिस की तामिली कराई गई। थाना गोहलपुर में सभी शिकायतकर्ताओं को नोटिस जारी किए गए जो षिकायातकर्ता उपस्थित हुए हैं उनकी सुनवाई कर तत्काल निराकरण किया गया। 5 अधारताल थाना के अंतर्गत आने वाले कटरा हनुमान चैक के समीप एक घर में चोरी हो गई। परिवार के सदस्य किसी पारिवारिक काम से अपने रिश्तेदारी में मझौली गए थे जब वहां से लौटकर अपने घर आए तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है । घर के अंदर रखा समान बिखरा पड़ा है।चोरी की रिर्पोट आधारताल थाने में दर्ज कराई गई है। 6 बादशाह हलवाई ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाली महिला काजल चैधरी ने अपने 8 माह के मासूम बच्चे को रोता बिलखता छोड़कर आत्महत्या कर लीण् पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की । जाॅंच में महिला काजल ने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना पाया गया पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। 7 पालतू पशुओं को मुंह और खुर रोग नामक घातक बीमारी हो जाती है। उससे बचाव एवं रोग के नियंत्रण उन्मूलन हेतु 30 अगस्त तक 45 दिवसीय अभियान शुरू हैं में जिले के सभी 3 लाख 96 हजार 419 गौ.भैंस वंशीय पशुओं में मुंह और खुर रोग के टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। 8 पनागर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटंगहा कालोनी में दबिश देकर कालोनी के अंदर रोड किनारे लगे बिजली के खम्बे के नीचे जमे जुए के फड़ को पकड़ा। पुलिस को देखकर जुआरी भागने, लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुआरियों सेे नगद रकम जब्त की गई है। 9 सोमवती अमावश्या पर आज नर्मदा के घाटों में सन्नाटा पसरा रहा । जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते नर्मदा घाटो पर स्नान और पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया था। रविवार की रात से ही पुलिस ने ग्वारीघाट के सभी प्रमुख घाटों के प्रवेश मार्ग पर नाकाबंदी कर दी थी। पुलिस की सख्ती के चलते घाटों पर सुबह से ही ग्वारघाटी के सभी घाटों में सन्नाटा पसरा रहा। बहुत से श्रद्धालु सोमवती अमावश्या पर नर्मदा के घाटों तक गये, पर पुलिस ने उन्हें बिना स्थान के ही वापस लौटा दिया। 10 रविवार की सुबह 64 वर्ष के एक वृद्ध की मौत हो गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यू आनन्द नगर अधारताल निवासी वृद्ध को विभिन्न बीमारियों के चलते उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती करवाया गया थाए रविवार की सुबह उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए उन्हें कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए उनका अंतिम संस्कार मुस्लिम धर्म के अनुसार सूपाताल कब्रिस्तान में किया गया। 11 जबलपुर के बेलखेड़ा इलाके में दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया है।इस घटना में एक गुट के दो लोग बुरी तरह घायल हो गए है।घायल हुए दोनों लोग महेला खुर्द गाँव के रहने वाले है।बताया जाता है कि दोनों लोग एक विवादित जमीन में मिट्टी की खुदाई कर रहे थे इससे नाराज दूसरे गुट ने उन पर हमला कर दिया।