Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jul-2020

अशोक नगर :- अशोकनगर व शाढ़ौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। शाढ़ौरा पुलिस ने अशोकनगर पुलिस के साथ मिलकर अंतरराज्यीय टेक्टर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अशोकनगर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने पत्रकार वार्ता कर बताई शाढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम करख्या गांव से एक टेक्टर चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट शाढ़ौरा थाने में कई गई थी। जांच में ग्राम सदोह निवासी कल्याण को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अशोकनगर जिले के आसपास के जिलों से भी टेक्टर अपने और दो साथियों के साथ चोरी करना बताया। चोरी की हुए टेक्टर यह लोग अन्य राज्यों में बेच देते थे। अपराधियों की निशानदेही पर एक टेक्टर जप्त कर अन्य टैक्टरों की पूछताछ की जा रही है ।