Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jul-2020

1उत्तर सामान्य वन मंडल के अतंर्गत सभी परिक्षेत्रों में कराए जा रहे वृक्षारोपण तथा एफ सी आई कूपों की सुरक्षा के लिए किये जाने वाला फैसिंग कार्य अधिकारियों की कमीशन खोरी के चलते अधर में लटक गया है। 2बालाघाट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है इस में जगदलपुर से फरीदाबाद जाने वाला सूरबीर उर्फ नवीन जाट मादक पदार्थ लेकर जा रहा था। और इसे बालाघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। गौरतलब है कि आरोपी ने पुलिस की आंख में धूल झोकने के लिए अपनी पत्नी का सहारा लिया था 3३. परसवाड़ा क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का ए.टी.एम दो माह से बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे उपभोक्ताओं को निजी बैंको के ऑन लाईन क्यूज में जाकर पैसे निकालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 4कोतवाली थाना के वार्ड नं ०८ के निवासी यूसूफ शरीफ को गूड्डृ उर्फ अईम के द्वारा मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । 5सावन मास में प्रत्येक साल लाउडस्पीकर और धूमधाम के साथ अखंड रामायण का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस साल कोविड-१९ के चलते सावन मास में श्रद्धालुगण शारीरिक दूरी बनाकर अखंड रामायण पाठ कर रहे है। सावन मास प्रारंभ होते ही गांव-गांव में अखंड रामायण पाठ का सिलसिला जारी हो चुका है। जो एक माह तक अनवरत रुप से जारी रहेगा। जनपद पंचायत वारासिवनी की गर्रा पंचायत के गर्राटोला िस्थत देवी मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन ग्रामीणजनों की सहायता से प्रारंभ किया गया है। यह पाठ २४ घंटे तक चलेगा। 6बालाघाट जिले में रविवार को पूर्ण लोकडाउन रहा इसी क्रम में खैरलांजी के मोवाड बार्डर पर राजस्व अमला,पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग,एवम् महिला बाल विकास विभाग की पूरी टीम ने सभी वाहनों की चेकिंग कर पैदल आ रहे श्रमिको की जांच कर ई पास वाले वाहनों को छोड़कर बगैर पास के आवागमन वाले वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया। इस दौरान खैरलांजी,भौरगड़ मुख्यालय में सभी व्यापारी बंधुओ ने अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर लॉक डाउन को पूर्ण समर्थन किया । वहीं आज एक दिन के लॉक डाउन पर नायब तहसीलदार सतीश चौधरी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है कि प्रति रविवार का पूर्ण लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाए जिसका विशेष ध्यान रखा गया है।