Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Jul-2020

1 जिले में कोरान वाईरस का संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। शनिवार को दो और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ मनोज पांडेय के अनुसार दो मरीजों में से एक मरीज बिरसा क्षेत्र का है जो ग्वालियर से जबलपुर तक ट्रेन से आया था और उसके बाद बाइक से बिरसा पहुंचा था, एक अन्य महिला मरीज लालबर्रा के ग्राम निलजी की निवासी है वह अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ हैदराबाद से वापस आई थी। इन दोनों मरीजों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। 2 देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान के तहत जिले के किसानों, मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिये केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शनिवार को बालाघाट के सांसद ढालसिंह बिसन ने पत्रकार वार्ता में दी । उऩ्होने बताया कि ‘वोकल फॅार लोकल एंड मेक इट ग्लोबल’ अभियान देश के हर क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनायेगा । इन योजनाओं का फायदा जिले की जनता को मिलेगा। प्रत्रकारवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, भाजपा नेता अभय सेठिया, हेमेंद्र क्षीरसागर, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 3 पंचायतो मे शासन की गाइडलाईन का उलघंन किया जा रहा है। चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरवाही में बाल मजदूरों से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । वहीं इस दौरान गुणवत्ताविहीन घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। यहां पंचायत सरपंच होमेश्वर बिसेन और सचिव मुकेश चौधरी की मिलीभगत सामने आ रही है। जब हमारी टीम इस मामले कि जानकारी लेने पंचायत सरपंच होमेश्वर बिसेन के पास पहुंची तो सरपंच ने कहा कि मजदूरो को मास्क दिये गये है , मजदूरो को मास्क लगाकर काम करने मे परेशानी होती है । 4 परसवाङा के अन्तर्गत आने वाले वनांचल ग्राम चन्दना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पौधा रोपण का कार्य ग्राम कनई के गणमान्य नागरिको व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया ! इस दौरान विद्यालय सहित प्रांगण मे फलदार व छायादार पौधे लगाये गये ! 5 परसवाङा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर मे उस वक्त विद्यालय हङकंप मच गया। जब विद्यालय मे कक्षा 12 वी की कक्षा के पास जहरीले सर्प की आहट सुनकर सभी उपस्थित शिक्षकों मे हडकंप मच गया जिसके बाद वन विभाग को तात्काल सूचित किया गया! मौके पर अपनी रेस्क्यू टीम लेकर पहुंची वन विभाग की टीम ने बङी मसक्कत कर जहरीले सर्प को पकङा ! जिसके बाद जहरीले सर्प को कालापानी के जंगलो मे छोङ दिया गया 6 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस पर नगर में विभिन्न आयोजन हुए। नगर के रामेश्वरम् कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में एबीवीपी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संकेत तिवारी एवं नगर अध्यक्ष हर्ष रायकर की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थी के हितों के लिये कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस दौरान कार्यक्रम में अभाविप के पदाधिकारी व सदस्यों ने उत्कृष्ठ विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया।