Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
10-Jul-2020

1शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन #बीएसई 182.56 अंक नीचे और निफ्टी 49.35 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 269.79 अंक तक नीचे गया है। वहीं. इसमें एक बार 11.2 अंक की बढ़त भी रही। 2गूगल मोबिलिटी रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की #अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. रिटेल सेंटर व वर्कप्लेस पर लॉक डाउन की तुलना में आवाजाही बढ़ी है. जम्मू कश्मीर में मोबिलिटी ज्यादा बढ़ी है. 3#इंडिया ग्लोबल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदी ने विदेशी निवेशक को न्यौता देते हुए कहा है कि सुधार जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत तकनीक और स्टार्टअप के क्षेत्र में जीवंत है. 4#शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है गुरुवार को सेंसेक्स में 409 और निफ्टी में 107 अंक की उछाल देखने को मिली. 5#ओडिशा की #स्टीलइंडस्ट्री पर लॉक डाउन का असर बहुत कम हुआ है. देसी मांग घटने के बाद निर्यात बढ़ाकर मुनाफा कमा लिया गया है.