Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jul-2020

1बुधवार रात लैब से मिली जाँच रिपोर्ट में पाँच व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में इंदिरा गांधी वार्ड गढ़ा के निवासी 53 वर्षीय यातायात पुलिस कर्मी, लक्ष्मी परिसर कटंगा निवासी नगर निगम जबलपुर में अपर आयुक्त और उनके परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए । 2गरीबों को इस माह का राशन श्आधारश् के आधार पर ही मिलेगा। राशन वितरण में वन नेशन-वन राशन कार्ड व्यवस्था के तहत अब हितग्राहियों के आधार कार्ड का डेटा पीओएस मशीन के माध्यम से फीड किया जाएगा फीडिंग के बाद ही राशन दुकानों से राशन हितग्राहियों को मिलेगा। 3जबलपुर स्थित भेड़ाघाट से गोराबाजार जाने के लिए निकली नाबालिग सगी बहनों का रास्ते से अपहरण हो गया, दोनों जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए, परिजनो ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला . पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों नाबालिक सगी बहनो की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है 4मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पाटन क्षेत्र से विधायक अजय विश्नोई ने गंभीर बयान देकर पार्टी में हड़कंप मचा दिया है. विश्नोई ने ट्वीटर किया कि मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन और विभाग वितरण को लेकर हमारे नेताओं की बेइज्जती हो रही है. इससे कहीं पार्टी का नुकसान न हो जाए. विश्नोई का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों में लिया जा रहा था, लेेकिन सिंधिया समर्थकों के कारण वह मंत्री नहीं बन पाए. 5पनागर थानांतर्गत पोडुआ गांव स्थित आश्रम में तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक के नाम पर 10 महिलाओं को आश्रम में रखा गया था। परिवार वालो की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार रात को आश्रम में दबिश दी। मौके पर दो नाबालिग सहित चार शादीशुदा और इतनी ही अविवाहित युवतियां आश्रम में मिलीं। बुधवार सुबह पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया । दोपहर में अचानक दो युवकों के साथ लौटीं युवतियों ने आश्रम में आग लगा दी। पुलिस ने एक महिला व चार युवतियों को आगजनी के प्रकरण में गिरफ्तार किया है। 6डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण के ठेका लेने वाली जेएसएल कम्पनी के मैनेजर पर पहले कुछ बदमाशों ने दबाव डालकर उनसे रेत-गिट्टी सहित अन्य सामग्री खरीदने का दबाव डाला। ऐसा नहीं करने पर बदमाश 50 लाख की अवैध मांग करते हुए कार्यस्थल पर पहुंचे । जेसीबी-हाईवा में तोडफोड़ करते हुए मारपीट कर मजदूरों को वहां से भगा दिया। बदमाश काम भी नहीं शुरू होने दे रहे हैं। इसकी शिकायत कंपनी ने पुलिस में की है । 7मप्र हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि प्रदेश में गोवध रोकने और मवेशियों के पुनर्वास के लिए गौशाला स्थापित करने के संबंध में अभी तक क्या कदम उठाए गए? बुधवार को चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने सरकार से इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई अब 5 अगस्त को होगी। इसके पूर्व रिपोर्ट पेश करने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए है। 8प्राप्त जानकारी के अनुसार को वायरल हुये एक वीडियो में जबलपुर में पदस्थ दो प्रधान आरक्षकों को आम रोड पर शराब पीते हुये दिखाया गया, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षकसिद्धार्थ बहुगुणा, वायरल वीडियो में दिख रहे प्रधान आरक्षकों के सम्बंध मे जांच कराई । जांच में दोनों प्रधान आरक्षकों के नाम पुलिस लाईन जबलपुर में पदस्थ लखन चंदेल एवं कृपाल मरावी ज्ञात हुये । पुलिस अधीक्षक ने जांच में वीडियो सही पाए जाने पर प्रधान आरक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। 9कैंट विधानसभा के कजरवारा क्षैत्र में सड़क, बिजली, पानी और आवास से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को क्षेत्र के सैकड़ों निवासियों ने नगर निगम मुख्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। इन प्रदर्शनकारियों में स्थानीय कांग्रेस नेता भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गईं। 10जबलपुर के बालाजी हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है । हॉस्पिटल में बीमारी कुछ और थी और डाक्टर कुछ और ही बीमारी का इलाज कर रहे थे।। लंग्स इंफेक्शन के मरीज के इलाज में लापरवाही सामने आई है। डाक्टर लंग्स इंफेक्शन का इलाज करने के स्थान पर सांप काटने का इलाज कर रहे थे। जिसकी शिकायत परिजनों ने की शिकायत मिलने पर सीएमएचओ ने जांच शुरु कर दी है। 11परीक्षा में फेल होने के कारण 3 नाबालिग छात्राओं ने तिलवारा पुल से नदी में छलांग लगा दी । जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उन्हे बचाया। छात्राओं को तिलवारा थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं मुजावर मोहल्ले की रहने वाली है जो 9 वी की परीक्षा में फेल हो गई थी ।