Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jun-2020

1 गरीबो को छत छुपाने के लिए केन्द्र सरकार ने पीएम आवास योजना तो संचालित की है लेकिन यह योजना आज हवा हवाई मे दिखाई दे रही है। क्योकि इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर गरीबो के आवास स्वीकृत करा दिए जाते है लेकिन राशि नही मिलने के कारण उन्हे झोपड़ी का सहारा लेकर अपना जीवन व्यापन करना पड़ता है इसी तरह एक मामला वारासिवनी थाना के ग्राम बोटेझरी मे देखने को मिला जहां झोपड़ी मे सोए मछुआ समाज के गन्ना दाहिजा मेश्राम जो अपनी दोनेा नातियों के साथ सोया हुआ था जिस दौरान जहरीले सांप ने काट दिया जिससे उनकी मौत हो गई। 2 मध्य प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र नेता सोनू परोचिया मंडला को बीजेपी के गुंडे कार्यकर्ता के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया। 3 परसवाङा- प्राइवेट बस के चालक परिचालकोंतथा क्लीनर को लॉकडाउन अवधि का वेतन प्रदान किए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और जिला कलेक्टर के नाम 29 जून को परसवाङा तहसीलदार नितिन चैधरी को ज्ञापन सौंपा गया है ! 4 प्राइवेट बस के चालक परिचालकों तथा तथा क्लीनर को लॉकडाउन अवधि का वेतन प्रदान किए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम २९ जून को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । इस संबध मे चालक परिचालको ने बताया कि महामारी कोविड -१९ के कारण भारत सरकार द्वारा २२ मार्च से संपूर्ण देश मे लाकडाउन है तथा प्राइवेट बस संचालन पूर्णता बंद है होने के कारण चालक परिचालक के सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है 5 तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के दूरस्थ वनाच्छादित क्षेत्र में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी वनग्राम कुकड़ा में आज भी सरकार द्वारा प्रदाय किए जाने वाले जीवन के आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन गुजारने को मजबूर हैं यहां यह बता देना लाजमी होगा कि उक्त चार बैगा बच्चों की माता के निधन व पिता के रीच के हमले से बचाव के दौरान जद्दोजहद कर जीवन के लाचारी के पल बिताने वाली खबर के बाद जहां प्रशासन के द्वारा रेडक्रास के माध्यम से राशि उपलबध कराई थी। परंतु यह क्षेत्र मे जाने के लिए आज भी पगडंडी जैसी सडको से गुजरना पड़ रहा है। लेकिन बारिश के दिनो मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। 6 भाजपा मंडल परसवाड़ा ने रविवार की दोपहर 12 बजे बस स्टैंड परसवाड़ा ने पूर्व वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेश शरणागत ने बताया की पूर्व में कांग्रेस सरकार में गांधी खानदान को चीनी पैसा मुहैया कराने के लिए देश के साथ आर्थिक गद्दारी का पाप कमलनाथ ने किया है। 7 तिरोड़ी-काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब तत्कालीक वाणिज्य कर मंत्री थे तब उन्होंने चीनी समान को बढ़ावा दिया और भारतीय कुटीर उद्योग की चिंता नही की उसी के विरोध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला दहन किया।इस संबंध में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर भाजपा अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह कार्यक्रम तय किया है।जब कमलनाथ वाणिज्य कर मंत्री थे तब उन्होंने गांधी परिवार की चमचागिरी करते हुए बड़ी मात्रा में चीन सरकार को भारत मे उद्योग स्थापित करने के लिए लायसेंस दिए जिससे छोटे मोटे उद्योग नष्ट हो गए 8 तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बोनकट्टा पूर्व सरपंच एवं वर्तमान उपसरपंच महेश खुने और पुत्र जितेन्द्र खुने पर रेत चोरी की जानकारी देने पर जानलेवा हमला करने वाले १० आरोपियो में तिरोड़ी पुलिस ने ६ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ४ आरोपी अभी भी फरार है। 9 अनलॉक-1 में जुलाई माह से स्कूल खुलने की सुगबुगाहट ने अभिभावकों को घोर चिंता में डाल दिया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल खुलने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होगा और इसकी जद में छोटे-छोटे बच्चे भी आएंगे। शहर में रोजाना ही संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, इन हालात में स्कूल खोलने का फैसला बिल्कुल भी सही नहीं है। जिले में कोरोना महामारी को लेकर हर कोई चिंतित है। वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में अभी तक २५ लोग संक्रमित हो चुके है। अगले माह से नया शिक्षण सत्र शुरू होने की संभावना है। अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूल खुलते हैं तो वे बच्चों को नहीं भेजना चाहते हैं। बच्चों को स्कूल भेजने से पहले वो इसे लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं कि कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में है।