Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Jun-2020

1#चीन ने अग्रिम मोर्च से #सैनिकों को हटाएगा चौतरफा दबाव के बाद अब चीन झुकता हुआ नजर आ रहा है।# कमांडर स्‍तर की बातचीत में 22 जून को चीनी पक्ष की तरफ से यह भरोसा दिया गया था कि वो सैनिकों को फ्रंट इलाके से पीछे हटाएंगे। इसी के तहत कुछ जवान और गाड़ियां उनकी ओर से पीछे हटाए गए हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी एएनआइ ने दी है। 2 भारत ने बढ़ाई #जवानों की तैनाती #भारत ने चीन से लगी 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण #रेखा के पास अपनी ताकत बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला ऐसे में लिया गया है जब चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लगातार सैन्य निर्माण कर सैनिकों की तैनाती को बढ़ा रहा है. 3 5 राज्यों में भेजी गई रेमडेसिवीर देश में लगातार बढ़ रहे #कोरोनावायरस के मामले के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस की जेनेरिक दवा पांच राज्‍यों को भेज दी गई है। हैदराबाद स्थित कंपनी हेटरो ने #रेमडेसिवीर का जेनेरिक वर्जन कोविफोर के नाम से बनाया है। कंपनी ने 20,000 वायल की पहली खेप दिल्‍ली, #महाराष्‍ट्र, #गुजरात और #तमिलनाडु जैसे राज्‍यों में भेजी हैं जो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। 4 सीबीएसई 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द सीबीएसई ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर रद्द करने का फैसला किया है। इन दोनों क्लास के 29 सब्जेक्ट्स के पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच होने थे। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में बोर्ड की तरफ से सरकार ने बताया कि अब 12वीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा। वे बचे हुए पेपर बाद में भी दे सकेंगे। 5 लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ने वालों को नमन - #मोदी #इंदिरा गांधी के समय 1975 में लगी इमरजेंसी को आज 45 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने कहा है कि आपातकाल में देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, उन्हें नमन। देश उनके त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा। 6 #पाकिस्तान के फर्जी पायलटों पर एक्शन #पाकिस्तान #इंटरनेशनल एयरलाइंस) के 150 #पायलटों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। यह जानकारी इस सरकारी एयरलाइंस कंपनी ने खुद दी है। आरोप है कि इन पायलट्स के लाइसेंस फर्जी हैं। एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान के मुताबिक, पीआईए में 860 पायलट हैं। इनमें से 262 ऐसे हैं जिन्होंने पायलट बनने के लिए परीक्षा ही नहीं दी। 7 तीन महीने बाद खोला गया #एफिलटावर दुनिया में #कोरोनावायरस से अब तक 95 लाख 55 हजार 762 लोग संक्रमित हैं। #पेरिस में एफिल टावर तीन नहीने के बाद दोबारा खोला गया। #फ्रांस में #लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से ही इसे बंद कर दिया गया था। सेंकड वर्ल्ड वार के बाद पहली बाद एफिल टावर इतने समय तक बंद रहा। 8 भारतीय अर्थव्यवस्था में 4.5% की ऐतिहासिक गिरावट का अनुमान #अंतरराष्ट्रीयमुद्राकोष (#IMF) ने बुधवार को भारतीय अर्थव्यवस्था में 4.5 फीसदी तेजी के साथ गिरावट का अनुमान लगाया है। कोविड-19 महामारी की वजह से इस ऐतिहासिक गिरावट का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, #आईएमएफ ने साल 2021 में #अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई है, इसमें विकास दर के 6 फीसदी रहने का अनुमान है।