Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
24-Jun-2020

1#तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन #डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी #दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर 79.76 रुपए पर रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई। 2#चीन ने आर्थिक मोर्चे पर भी भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है. चीन हमारी 2848 वस्तुओं पर नोन टैरिफ बैरियर लगाता है जबकि भारत ने सिर्फ 437 वस्तुओं के आयात पर रोक लगाई है. 3बुधवार को #कारोबार के तीसरे दिन #बीएसई 249.31 अंक ऊपर और #निफ्टी 58.25 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 92.69 अंक तक और निफ्टी 30.85 पॉइंट तक नीचे गया है। 4#मुकेशअंबानी के #रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर्जमुक्त करने के बाद अब उनके छोटे भाई #अनिलअंबानी भी उसी राह पर हैं। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के अंत तक रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई कर्ज नहीं होगा। इस दौरान प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे। वे कंपनी की वार्षिक आम सभा (एजीएम) में बोल रहे थे। 5#भारत ने चीन, #दक्षिण कोरिया और #वियतनाम से इम्पोर्ट होने वाले कुछ स्टील प्रॉडक्ट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है। एक जांच से पता चला कि इन प्रॉडक्ट्स के वजह से घरेलू प्रॉडक्ट्स को नुकसान हो रहा है।