1#मध्यप्रदेश में #शुक्रवार को #कोरोनावायरस #संक्रमण के #202 नए #मामले सामने आने के साथ #पीड़ितों की #संख्या बढ़कर #10,443 हो गई. इनमें से #440 की #मौत हो चुकी है, जबकि #7201 #ठीक हो चुके हैं. 2#भोपाल #कांग्रेस ने #मध्यप्रदेश #सरकार को #बर्खास्त करने व #दलबदल करने वालों को #6 साल के लिए #चुनाव #लड़ने के #अयोग्य #घोषित करने की #मांग करते हुए #प्रदर्शन किया और #राष्ट्रपति के #नाम #ज्ञापन सौंपा. 3#कांग्रेस ने #शुक्रवार को #विधायक #आरिफ #मसूद के #नेतृत्व में #शराब #दुकान के #बाहर #लोगों को #बोतल खरीदने की #वजह #दूध पीने की #सलाह #दी और #मदिरा #प्रेमियों में #दूध के #पैकेट वितरित किए. #कांग्रेस ने #सरकार की #आबकारी #नीति का #विरोध किया है. 4#मध्यप्रदेश में #राज्यसभा #चुनाव के लिए #कांग्रेस ने अपने #पत्ते नहीं खोले हैं #जिससे #भाजपा में #बेचैनी है. #भाजपा के लिए #2 #सीटें #जीतना #आसान है. #पार्टी के #भीतर #असंतोष के कारण #क्रॉस #वोटिंग की #आशंका में फिलहाल #मंत्रिमंडल #विस्तार नहीं किया गया है और #विधायकों को #लॉलीपॉप दिए गए हैं. 5#24 #सीटों पर #उपचुनाव के लिए #चुनाव #संचालन #समिति की पहली #बैठक में #भाजपा के #गौरीशंकर #शेजवार, #अनूप #मिश्रा जैसे #सीनियर #नेताओं ने #अफसरों द्वारा नहीं सुनने और #संगठन में #उपेक्षा होने की बात #उठाई. 6#बैठक में #गौरीशंकर #शेजवार ने कहा कि जो #पोस्टर लगे हैं उनमें #उजला नहीं तो #धुंधला #फोटो ही #लगवा दें. #बैठक में #प्रदेश #अध्यक्ष #वीडी #शर्मा, #संगठन #महामंत्री #सुहास #भगत #मौजूद रहे #नरेंद्र #सिंह #तोमर, #थावरचंद #3गहलोत और #नरोत्तम #मिश्रा नहीं पहुंचे. 7#शुक्रवार को #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान सहित #पार्टी के #कई दिग्गज #नेता करीब #13 घंटे तक #बैठक करते रहे. #17 #बैठकें हुई. तय किया गया कि #ज्योतिरादित्य #सिंधिया के कांग्रेस में #अपमान को #चुनावी #मुद्दा बनाते हुए इसे #चंबल में #भुनाया जाएगा. 8#कोरोना #संकट को देखते हुए #चुनाव #आयोग ने #जौरा #विधानसभा में #उपचुनाव #निर्धारित #तिथि से आगे #बढ़ा दिए हैं. #देशभर में #5 #जुलाई तक होने वाले सभी #चुनाव पर #कोरोना के कारण #अड़ंगा लग गया है. 9#केंद्रीय #मंत्री #नरेंद्र #सिंह #तोमर ने कहा है कि #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने #किसानों के लिए #कृषि #क्षेत्र में बहुत #सुधार किए हैं. उन्होंने कहा कि #किसान #उत्पादक #संगठनों के #गठन से #किसानों को# फायदा होगा और #फसलों के #उचित #दाम मिलेंगे. 10#अपनी #मांग पूरी नहीं होने के कारण फिर से #लामबंद होने वाले #अतिथि #विद्वानों ने #शुक्रवार को #मंत्री #नरोत्तम #मिश्रा से उनके #निवास पर मुलाकात की. #मिश्रा ने कहा कि #3 #महीने से #मंत्रिमंडल भी नहीं बन सका, इस में #कोरोना का #दोष है #हमारा नहीं.