लॉकडाउन के बाद जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई जिसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों ने शिरकत की। मध्यप्रदेश से गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस बैठक में शामिल हुए। उन्होने केंद्र द्वारा प्रदेश को जीएसटी की 1386 करोड़ की राशि प्रदान करने के लिये आभार जताया। इस अवसर पर नरोत्तम नेमांग की कि कोरोना काल में फिलहाल रोजगार की बेहद आवश्यकता है। इसलिए क्षतिपूर्ति के फंड में ऋण की व्यवस्था हो जाए और जो कर्ज 3 से 5 प्रतिशत बढ़ाया है, उसमें जो शर्तें लगाई गई हैं उनमें रिलीफ की मांग भी की। इस बैठक से पहले नरोत्तम मिश्र द्वारा सभी व्यापार जगत के लोगों से सुझाव मांगे गए थे और अब उनके द्वारा प्रदान सुझाव केंद्रीय वित्तमंत्री तक पहुंचाए जाएंगे।