राज्य
मध्य प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो वीडियो क्लिप पर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस नेता अजय सिंह ने राजधानी भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि हम शुरू से कहते आए हैं कि कांग्रेस सरकार अंतर्कलह से नहीं बल्कि बीजेपी के षडयंत्र के कारण गिरी है. खुद शिवराज सिंह के बयान ने इसकी पुष्टि कर दी है.प्रदेश में माफिया को बचाने औऱ ज़्यादा राज्यसभा सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने ये साजिश की. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि गुजरात में तोड़फोड़ के बाद अब राजस्थान सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.