राजधानी #भोपाल में लाकडाउन के 70 दिनों बाद #करौंदकृषिउपजमंडी को खोल दिया गया है । # लाकडाउन के बाद पहले दिन खुली मंडी में व्यापार कम हुआ । प्रशासन ने कोरोनावायरस को देखते हुए 3 चरणों में मंडी को खोलने के लिए नियम बनाए हैं । जिसमें रात 1बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक #सब्जी की नीलामी की जाएगी । उसके बाद 8 से लेकर 12तक #फलों का #व्यापार होगा और दोपहर 12से 4 तक आलू प्याज का व्यापार किया जाएगा । पूरी नियम - शर्तों के साथ जिला प्रशासन और मंडी समिति ने मिलकर करोंद मंडी को खोला है । हालांकि कृषि उपज मंडी में सिर्फ लाइसेंस धारी बड़े व्यापारी ही अपना व्यापार कर सकते हैं लेकिन यहां छोटे और मझोले किसानों के लिए शासन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है । वही करौंद मंडी भोपाल थोक व्यापारी संघ के सचिव #राजेंद्रसैनी ने बताया मंडी इतने दिनों से बंद होने के कारण लोगों को महंगी सब्जियां खरीदने पर मजबूर होना पड़ा था, हम थोक व्यापारी संघ के लोगों ने मिलकर भोपाल कलेक्टर से मंडी खोलने के लिए गुहार लगाई थी कलेक्टर ने हमारे निवेदन को स्वीकार किया और मंडी को पुनः आज से खोल दिया गया जिससे लोगों को सस्ती सब्जी मिलने में आसानी होगी ।,