Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jun-2020

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ गया है l शिवराज का सरकार गिराने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने उन्हें जमकर घेरा l इसके बाद शिवराज सोशल मीडिया पर आये लिखा कि पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। ‬‪क्यों? ‬‪बोलो, सियापति रामचंद्र की जय! इससे बाद कमलनाथ सक्रिय हुए और उन्होंने जबाब में लिखा कुछ लोग खुद को बड़ा धर्म प्रेमी बताते है , ख़ूब ढोंग करते है लेकिन सच्चाई यह है कि ये ही लोग सबसे बड़े अधर्मी , पापी है। जनता के धर्म यानि जनादेश को नहीं मानते हुए उसका अपमान करने वाले धर्म प्रेमी कैसे ? कमल नाथ यही नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि धोखा,फ़रेब,साज़िश,ख़रीद फ़रोख़्त ,षड्यंत्र , प्रलोभन ,ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता ? एक समय जिन्हें पापी बताते थे , आज वो ही संगी साथी है। कोई नियत-नीति नहीं , नैतिकता नहीं , कोई सिद्धांत नहीं , यह धर्म की राह कैसे ? प्रदेश की राजनीती में लोकतंत्र से शुरू हुआ युद्ध धर्म अधर्म पर आ गया है l अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सोशल युद्ध का क्या अंत होगा