Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jun-2020

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत वर्चुअल रैली एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के केन्द्रीय नेता एवं प्रदेश नेतृत्व जनसंवाद कर रहा है। ‘मध्यप्रदेश जनसंवाद’ के तहत बुधवार को केंद्रीय जहाजरानी एवं भूतल परिवहन मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी जी की पहली वर्चुअल सभा संपन्न हुई। वर्चुअल रैली में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी नागपुर से जुडे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल उपस्थित थे। वहीं भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इस दौरान उपस्थित रहे ।