राज्य
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए #ज्योतिरादित्यसिंधिया #कोरोनापॉजिटिव होने के कारण दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है तो वहीं अब दूसरी ओर उनका एक #ऑडियोवायरल हुआ है, हांलांकि यह #ऑडियो 2018 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले का बताया जा रहा है, जिसमें एक कांग्रेस नेत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कह रही है उन्होने 50 लाख रुपए दिए थे लेकिन उन्हे टिकिट नहीं मिला । इस आडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर हडकंप मच गया है । हालांकि #ईएमएसटीवी इस आ़डियो की पुष्टि नहीं करता है ।