मंत्री तुलसी सिलावट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिरदर्द का कारण बनते जा रहे है l पहले राजधानी भोपाल में तुलसी सिलावट द्वारा लाये गए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ठहाके लगते हुए वीडियो ने शिवराज की जमकर किरकिरी कराई और अब इंदौर प्रवास के दौरान सांवेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो में एक बार फिर शिवराज की जमकर की केंद्रीय नेतृत्व तक किरकिरी करा दी है l ऑडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए नहीं तो ये बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी हालांकि ऑडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। वहीं, इंदौर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया प्रमुख जीतू पटवारी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "मुख्यमंत्री ने कल इंदौर में सच्चाई को खुद बयां कर दिया कि कांग्रेस की लोकप्रिय, स्थिर सरकार को उनके केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा ने सिंधिया के साथ मिलकर गिराया। केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चले।