#कांग्रेस से #भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता #ज्योतिरादित्यसिंधिया और उनकी मां #माधवीराजेसिंधिया की तबीयत खराब होने के बाद दोनों को #दिल्ली के #मैक्सअस्पताल में भर्ती कराया गया है। #सिंधिया और उनकी मां #कोरोनापॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने #ईएमएस से चर्चा में बताया की सोमवार को ज्योतिरादित्य और उनकी मां माधवी राजे को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर दिल्ली के #साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था। मंगलवार को प्राप्त उनकी टेस्ट रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।